नई दिल्ली। इस वर्ष सीरीज लॉन्च की जानी है। इस सीरीज के तहत दो फोन्स पेश किए जाएंगे जो 6 और होंगे। Google ने अपने इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन इसके फीचर्स की जानकारी नहीं दी थी। हालांकि, बस इतना जरूर बताया था कि यह कंपनी की अपनी Tensor चिप के साथ आएंगे। लेकिन अब Google Pixel 6 Pro की चार्जिंग को लेकर भी खबर सामने आई है। ताइवान की रेग्यूलेटरी बॉडी नेशनल कम्यूनिकेशन कमीशन (NCC) के डाटा के मुताबिक, Google Pixel 6 Pro में 5V/3A (15W), 9V/2A (18W), 9V/3A (27W) और 11V/3A (33W) चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट दिया गया होगा। इसका मतलब कि Google Pixel 6 Pro स्मार्टफोन 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो पुराने Pixel मॉडल्स की तुलना में यह एक बड़ा बदलाव होगा क्योंकि इससे पहले तक कंपनी 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही उपलब्ध कराती है। लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि Google बॉक्स के अंदर 33W चार्जर उपलब्ध नहीं कराएगी। यूजर्स को Pixel 6 Pro के साथ इस चार्जर को अलग से खरीदना होगा। चार्जिंग स्पीड के आधार पर अगर तुलना की जाए तो Apple iPhone 13 की तुलना में Pixel 6 Pro बेहतर हो सकता है। जहां कंपनी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। वहीं, iPhone 13 25W फास्ट चार्जिंग तक सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, अन्य एंड्रॉइड फोन्स की बात की जाए तो वो इस सेगमेंट में बहुत बेहतर हैं। इनमें से कुछ फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में 65W चार्जिंग भी पेश की जा चुकी है। वहीं, कुछ में 120W फास्ट चार्जिंग की घोषणा पहले ही कर दी गई है। Tensor चिप, Pixel 6 सीरीज के मुख्य फीचर्स में से एक कहा जा रहा है। कंपनी का कहना है कि Tensor चिपसेट के साथ हमने चिप से हर पीस के बारे में सोचा है। इसे Google के कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी मॉडल चलाने के लिए कस्टमाइज किया गया है। यूजर्स के लिए इसका मतलब है कि यह नई सर्विसेज और फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3nQBGmG
0 Comments