Paytm से कराए DTH रिचार्ज पर पाएं 500 रुपये तक का कैशबैक, IPL-T20 वर्ल्‍ड कप इस तरह उठाएं लाभ

नई दिल्ली। देश की दिग्गज डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म ने मौजूदा क्रिकेट सीजन को देखते हुए IPL से लेकर आगामी T20 वर्ल्‍ड कप मैचों के दौरान DTH रिचार्ज पर आकर्षक कैशबैक की पेशकश की है। पेटीएम यूजर्स सभी लोकप्रिय DTH ऑपरेटर्स जैसे , , , के रिचार्ज पर 500 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं। यह ऑफर्स सभी सब्‍सक्रिप्‍शन प्‍लान के लिए मैच के दौरान लागू हैं और यूजर्स इनका लाभ उठा सकते हैं। कैसे उठाएं लाभ: इस ऑफर का लाभ लेने के लिए यूजर्स को DTH रिचार्ज की पेमेंट पूरी करने से पहले प्रोमो कोड CRIC2021 अप्लाई करना होगा। इन ऑफर के अलावा Paytm ने Paytm वॉलेट के इस्तेमाल से DTH अकाउंट के रिचार्ज पर कई कैशबैक ऑफर्स का ऐलान भी किया है। Paytm ने अपने यूजर्स को ज्‍यादा लाभ प्रदान करने के लिए हाल ही में अपने DTH रिचार्ज पेमेंट के एक्सपीरियंस में 2-स्‍टेप इंस्‍टेंट रिचार्ज और प्‍लान खत्‍म होने के सही वक्त पर रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी शामिल किए हैं। Paytm अपने यूजर्स को UPI, Paytm वैलेट, Paytm पोस्‍टपेड, डेबिट-क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट चुनने का ऑप्शन देती है। यूजर्स Paytm पोस्‍टपेड फीचर के जरिए भी पेमेंट कर सकते हैं, जिसमें उन्हें अभी रिचार्ज करने और बाद में पेमेंट करने का मौका मिलता है। Paytm के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि 'हम बेहतरीन क्रिकेट सीजन का आनंद लेने वाले अपने यूजर्स के आनंद को ज्यादा बढ़ा रहे हैं। Paytm अपने मजबूत टेक्‍नोलॉजी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर यूजर्स के लिए रिचार्ज एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाना चाहता है। काफी आसान 2-स्‍टेप इंस्‍टेन्‍ट रिचार्ज के जरिए हम अपने यूजर्स के लिए उनकी सहूलियत को देखते हुए कई पेमेंट ऑप्‍शंस पेस करते हैं।' Paytm यूजर्स कई कैटेगरीज में बिलों की पेमेंट कर सकते हैं, जैसे पावर बिल, मोबाइल, ब्रॉडबैंड और DTH रिचार्ज, रेंट पेमेंट्स, क्रेडिट कार्ड बिल शामिल है। इसके अलावा यूजर्स म्‍यूचुअल फंड्स, स्‍टॉक्‍स, डिजिटल गोल्‍ड, इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट, ट्रेन/ एयर टिकटिंग, ई-कॉमर्स समेत रोजमर्रा की जरूरी चीजों को घर बैठे ही कर सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3F33nz5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट