27 सितंबर को धमाल मचाने आ रही Xiaomi Watch Color 2 Smartwatch, 117 स्पोर्ट्स मोड्स समेत कई खास फीचर्स

Launch Date: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी नई Smartwatch को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की आगामी शाओमी वॉच कलर 2 की लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी सामने आ गई है, पता चला है कि इस स्मार्टवॉच को 27 सितंबर को के साथ उतारा जाएगा। याद दिला दें कि ये लेटेस्ट Xiaomi Watch 2019 में लॉन्च हुई मी वॉच कलर की अपग्रेड होगी। शाओमी वॉच कलर की तरह आगामी भी सर्कुलर डिस्प्ले, कई वॉच फैस और स्पोर्ट्स मोड से लैस होगी। शाओमी ने हाल ही में वीबो पर एक टीजर इमेज को साझा किया है जिसमें Xiaomi Watch Color 2 की लॉन्च तारीख के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा 27 सितंबर को कंपनी Xiaomi Civi स्मार्टफोन और Xiaomi TWS 3 Pro Earbuds के साथ चीनी मार्केट में उतारी जाएगी। भारतीय समयानुसार इवेंट सुबह 11.30 बजे शुरू होगा। ये भी पढ़ें- टीजर इमेज में लेटेस्ट स्मार्टवॉच दो अलग-अलग रंगों में नजर आ रही है और सर्कुलर डिस्प्ले की झलक मिली है। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि 200 से ज्यादा वॉच फैस और 6 अलग-अलग रंग के स्ट्रैप वर्जन मिलेंगे। इस वॉच को 117 स्पोर्ट्स मोड्स के साथ उतारा जाएगा, फिलहाल वॉच से जुड़ी यही जानकारी सामने आई है। ये भी पढ़ें- Mi Watch Color Specifications2019 में आई इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया था। डिवाइस में 420 एमएएच की बैटरी के अलावा एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कंपैटिबिलिटी मिलती है। अब देखने वाली बात यह है कि आगामी में कौन-कौन से फीचर्स देखने को मिलेंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Zn4WHx

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट