Discount on : तलाश है आप लोगों को 20 हजार रुपये तक के बजट में एक नए स्मार्टफोन की तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि Xiaomi के सब-ब्रांड Redmi के 108MP कैमरा सेंसर वाले रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन के साथ ढेरों ऑफर्स मिल रहे हैं जो आपके पैसे बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं। फोन के कुछ खास फीचर्स के बारे में बताए तो इस डिवाइस में ना केवल 108 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा बल्कि दमदार बैटरी के साथ पावरफुल प्रोसेसर का भी साथ मिलता है। आइए आपको फोन की कीमत, फीचर्स और हैंडसेट के साथ मिल रहे ऑफर्स एक ही जगह आपको तीनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: इस में कंपनी ने 2.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। डिस्प्ले: फोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन है, इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। कैमरा: बैक पैनल पर फोटोग्राफी के लिए 108MP प्राइमरी कैमरा, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये भी पढ़ें- बैटरी: फोन में जान फूंकने के लिए 5020mAh बैटरी दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 19,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। ये भी पढ़ें- Redmi Note 10 Pro Max Offersकुछ शानदार ऑफर्स हैंडसेट के साथ लिस्ट हैं जैसे HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड व इजी ईएमआई के जरिए ट्रांजेक्शन पर 1500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। पुराना फोन देने पर मी एक्सचेंज के जरिए 17,500 रुपये तक की बचत का फायदा भी है लेकिन छूट आपके फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करेगी)। ये भी पढ़ें- ग्राहकों की सहूलियत के लिए नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा, MobiKwik के जरिए बिला भुगतान पर 600 रुपये का कैशबैक है लेकिन इसके लिए पेमेंट पेज पर SAVE600 कोड का इस्तेमाल करना होगा। Mi WiFi Smart Speaker (कीमत 3999 रुपये) फोन के साथ 1999 रुपये में खरीद सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3m5b9Q4
0 Comments