इन यूजर्स को मिलेगा Zomato Pro Plus का फ्री बेनिफिट, फूड डिलीवरी के लिए नहीं देने होंगे पैसे, अन्य बेनिफिट्स भी शामिल

नई दिल्ली। Zomato ने अपने यूजर्स के लिए मेंबरशिप की घोषणा कर दी है। इस मेंबरशिप को कंपनी ने सीमित यूजर्स के लिए लिमिटेड टाइम ऑफर के तौर पर पेश किया गया है। Zomato के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने ट्विटर पर शेयर किया है कि Pro Plus मेंबरशिप के सभी बेनिफिट्स के साथ-साथ अतिरिक्त लाभ भी उपलब्ध कराए जाएंगे। हालांकि, यह केवल इनवाइट के जरिए ही होगी। इसमें अनलिमिटेड फ्री डिलीवरीज समेत सर्विसेज पर छूट से लेकर कई अन्य लाभ शामिल हैं। Zomato Pro Plus मेंबरशिप के लाभ: Zomato Pro की मेंबरशिप के अतिरिक्त बेनिफिट्स की बात की जाए तो फूड डिलीवरीज पर 30 फीसद तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। वहीं, डायनिंग एक्सपीरियंस पर 40 फीसद तक का ऑफ और फास्ट डिलीवरी भी शामिल है। अब फूड डिलीवरी सर्विस ने Zomato Pro Plus नाम से एक नया मेंबरशिप टियर पेश किया है जो इन सभी फायदों के साथ-साथ कुछ और भी ऑफर करेगा। दीपिंदर गोयल ने यह भी बताया कि Zomato Pro Plus की मेंबरशिप में अनलिमिटेड फ्री डिलीवरीज, कोई सर्ज चार्ज नहीं और नो डिस्टेंस फीस शामिल हैं। यह एक इनवाइट-ओनली मेंबरशिप सिस्टम है। ऐसे में केवल चुनिंदा यूजर्स ही Zomato Pro Plus मेंबरशिप का लाभ उठा पाएंगे। इसकी जानकारी यूजर्स अपनी Zomato ऐप के जरिए ले पाएंगे। गोयल ने यह भी बताया कि Zomato Pro के 1.8 मिलियन यूजर्स हैं। लेकिन लिमिटेड यूजर्स के लिए ही मेंबरशिप उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि सभी Zomato एडिशन ब्लैक क्रेडिट कार्डधारक ऑटोमैटिकली ही Zomato Pro Plus में अपग्रेड हो जाएंगे। वहीं, बाकियों को इसके लिए शुल्क अदा करना होगा जिसके लिए कीमत की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इसके अतिरिक्त, Zomato Pro Plus उन 41 शहरों में उपलब्ध होगा जहां Zomato Pro पहले से ही उपलब्ध है। गोयल ने यूजर्स से यह भी कहा है कि इस मेंबरशिप को फटाफट ले लें क्योंकि शायद यह बाद में न मिले।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3lqqg8i

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट