नई दिल्ली Transsion Holdings के मालिकाना हक वाली कंपनी Mobile ने अपना नया स्मार्टफोन नाइजीरिया में लॉन्च किया है। नया किफायती दाम में आता है। स्पार्क 8 इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुए स्पार्क 7 का अपग्रेडेड वेरियंट है। इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज जैसे ऑप्शन मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ। Tecno Spark 8: स्पेसिफिकेशन्स टेक्नो स्पार्क 8 में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी एचडी+ स्क्रीन है जिसका रेजॉलूशन 1600 X 720 पिक्सल है। डिस्प्ले पर एक वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दी गई है जिसमें 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है। रियर पर डिवाइस में एक नई डिजाइन देखने को मिलती है। फोन के रियर पर चौंड़ा स्क्वायर मॉड्यूल मौजूद है। इस मॉड्यूल में ड्यूल कैमरा सेटअप और क्वाड-एलईडी फ्लैश के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। टेक्नो के इस फोन में 2 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। बात करें टेक्नो स्पार्क 8 के कैमरे की तो इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ QVGA लेंस दिया गया है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10 वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। टेक्नो स्पार्क 8 स्मार्टफोन को नाइजीरिया में 55,000 नाइजीरियन नायरा (9,800 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फिलहाल टेक्नो के इस फोन को दूसरे मार्केट में रिलीज किए जाने से लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ट्रेंड को देखें तो इसे जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। सबसे पहले GizmoChina की रिपोर्ट में इस लॉन्च के बारे में जानकारी को सार्वजनिक किया गया।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jvDZsV
0 Comments