लो जी लॉन्च से पहले ही लीक हो गई Samsung Galaxy A52s 5G की कीमत और स्टोरेज डीटेल्स, आप भी देखें प्राइस

Leak : हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट निर्माता कंपनी Samsung का यह आगामी स्मार्टफोन आधिकारिक लॉन्च से पहले अब यूरोप में रिटेल वेबसाइट पर देखा गया है। वेबसाइट से फोन की कीमत और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में जानकारी मिली है, यह फोन आने वाले कुछ दिनों में यूरोप में लॉन्च किया जाना है। फोन को जल्द भारत भी लाया जाएगा क्योंकि पिछले महीने Samsung Galaxy A52s की BIS लिस्टिंग भी देखी गई थी जिससे इस बात का संकेत मिला था। टेक्नोलॉजी ब्लॉग डीलएंडटेक ने यूरोपियन रिटेलर साइट पर Samsung Galaxy A52s 5G को स्पॉट किया है, कलर वेरिएंट की भी जानकारी मिली है। फोन चार कलर वेरिएंट में उतारा जा सकता है, Awesome Mint, Awesome Black, Awesome White और Awesome Violet। Samsung Galaxy A52s Price (उम्मीद) कीमत की बात करें तो रिपोर्ट में इस बात का पता चला है कि रिटेलर साइट पर Samsung A52s के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 434.64 (लगभग 38,400 रुपये) है। यह कीमत हाल ही में टिप्स्टर इशान अग्रवाल द्वारा बताई गई कीमत EUR 449 (39,600 रुपये) से थोड़ी कम है लेकिन मार्च में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A52 5G की कीमत EUR 349 (30,800 रुपये) से थोड़ी ज्यादा है। ऑनलाइन दिखाई देने वाले गैलेक्सी ए52एस की वास्तविक कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है और फोन सिंगल स्टोरेज वेरिएंट के अलावा कम और ज्यादा स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध हो सकता है। Samsung Galaxy A52s Specifications (उम्मीद) हाल ही में ये आगामी फोन गीकबेंच प्लेटफॉर्म पर 8 जीबी रैम और Android 11 के साथ स्पॉट किया गया था। इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि फोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए Qualcomm Snapdragon 778G SoC का इस्तेमाल किया जाएगा। फोन को होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर मल्टीपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xjwI2Q

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट