Samsung Smartphone under 15000: 15 हजार रुपये से कम बजट वालों के लिए हैंडसेट निर्माता कंपनी सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज का नया स्मार्टफोन लेकर आई है। खासियतों की बात करें तो इस फोन में ग्राहकों को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। आइए आपको Galaxy A03s Price in India और हैंडसेट के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम (नैनो) वाले इस Samsung Smartphone में 6.5 इंच एचडी+ (720x1600 पिक्सल) इनफिनिटी वी टीएफटी डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। बता दें कि फोन Android 11 पर आधारित वन यूआई 3.1 कोर पर काम करता है। ये भी पढ़ें- प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक स्टोरेज है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाना संभव है। कैमरा: Samsung A03s में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। ये भी पढ़ें- कनेक्टिविटी: Galaxy A03s में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी: बता दें कि इस लेटेस्ट फोन में 5000mAh की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है। ये भी पढ़ें- इस Samsung Mobile फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये तय की गई है, फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट का दाम 12,499 रुपये है। फोन के तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं जो मैट फिनिश के साथ आते है, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट। फोन को सैमसंग इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट सैमसंग डॉट कॉम के अलावा प्रमुख ऑनलाइन पोर्ट्ल और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AUs5yr
0 Comments