Redmi Note 10S कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट अब भारत में उपलब्ध है। जैसा कि वादा किया गया था कि Xiaomi ने भारत में अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन - Redmi Note 10S का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस साल मई में Redmi Note 10S को भारत में लॉन्च किया था। यह स्मार्टफोन का चौथा कलर वेरिएंट है क्योंकि Redmi Note 10S पहले से ही शैडो ब्लैक, फ्रॉस्ट व्हाइट और डीप सी ब्लू कलर ऑप्शन में आता है। भारत में कीमत और उपलब्धताग्राहक आज (18 अगस्त) से Mi.com और Amazon.in से Redmi Note 10S के नए कॉस्मिक पर्पल कलर वेरिएंट को ऑनलाइन खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 6GB+64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। कंपनी ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदी करने पर कई तरह के ऑफर्स मुहैया करा रही है, जिसमें एक्सचेंज बोनस, ईएमआई और कैशबैक शामिल है। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदी कर 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ भी लिया जा सकता है। इस प्राइस पॉइंट पर, स्मार्टफोन का मुकाबला Realme 8 से होगा जो कि 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आता है और इसे साइबर ब्लैक और साइबर सिल्वर कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है। ये भी पढ़ें- Redmi Note 10S के बेसिक स्पेसिफिकेशनRedmi Note 10S में 6.43 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की कोटिंग के साथ डिस्प्ले को स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनाया गया है। स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो MIUI 12 पर बेस्ड है। Redmi Note 10S MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB के साथ जोड़ा गया है। स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट- 64GB और 128GB में आता है। उपयोगकर्ता माइक्रोएसडी कार्ड डालकर स्मार्टफोन के स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं। Redmi Note 10S में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP मेन सेंसर, 8MP 118° अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP डेप्थ और 2MP मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के दीवानों को f/2.4 अपर्चर वाला 13MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। स्मार्टफोन वाटर-रेसिस्टेंट डिज़ाइन के साथ आता है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2XGldXv
0 Comments