7GB तक बढ़ाई जा सकती है Realme GT और Realme GT Master Edition की रैम, कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे होश

नई दिल्ली। and Launch: आज भारतीय मार्केट में GT और Realme GT Master Edition को लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी के फ्लैगशिप स्माार्टफोन्स हैं। दोनों ही फोन्स 5G आधारित हैंं और 120Hz Super AMOLED डिस्प्ले के साथ आते हैं। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। Realme GT 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और Realme GT Master Edition में मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है। Realme GT Master Edition एक स्पेशल वर्जन है जो सूटकेस लाइक बैक डिजाइन के साथ आता है जिसे जापानी डिजाइन नाओटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। तो चलिए जानते हैं कि Realme GT और Realme GT Master Edition की भारतीय कीमत क्या है और इसे कब से उपलब्ध कराया गया है। Realme GT और Realme GT Master Edition की कीमत और उपलब्धता: Realme GT की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इसे डैशिंग ब्लू और डैशिंग सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा। यह दोनों कलर ग्लास कंस्ट्रक्शन फिनिश के साथ आता है। वहीं, इसका रेसिंग येलो कलर वीगन लैदर फिनिश के साथ आता है। Realme GT Master Edition की बात करें तो इसकी कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। यह इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। Realme GT Master Edition एक स्पेशल वर्जन है जो सूटकेस लाइक बैक डिजाइन के साथ आता है जिसे जापानी डिजाइन नाओटो फुकासावा ने डिजाइन किया है। इसे वोयेगर ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, फोन को कॉसमस ब्लू और लूना व्हाइट कलर में भी उपलब्ध कराया जाएगा। उपलब्धता की बात करें तो Realme GT को 25 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Realme GT Master Edition की सेल 26 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि, इस फोन के 6GB + 128GB वर्जन की सेल बाद में आयोजित की जाएगी। इन दोनों फोन्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com और मुख्य रिटेल स्टोर पर इसे उपलब्ध कराया जाएगा। Realme ने Flipkart के साथ पार्टनरशिप की है और Flipkart Smart Upgrade प्रोग्राम उपलब्ध कराया है। यह यूजर्स को Realme GT या Realme GT Master Edition को एक साल के लिए 70 फीसद कीमत देकर खरीदने का विकल्प देती है। Realme GT के फीचर्स: यह ड्यूल-सिम पर काम करती है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 के साथ आता है। साथ ही इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमलोड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका टच सैपलिंग रेट 360Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें यूजर्स वर्चुअली 7 जीबी तक रैम बढ़ा सकते हैं। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX682 सेंसर के साथ आता है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ v5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Realme GT Master Edition के फीचर्स: यह ड्यूल-सिम पर काम करती है। यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित Realme UI 2.0 के साथ आता है। साथ ही इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमलोड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। साथ ही रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका टच सैपलिंग रेट 360Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें यूजर्स 5 जीबी तक डायनेमिक रैम बढ़ा सकते हैं। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है। साथ ही फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.45 अपर्चर और Sony IMX615 सेंसर के साथ 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/37Xszr6

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट