धाकड़ा जोड़ी! आज भारत आ रहे हैं Realme GT 5G और Realme GT Master Edition, जानें कीमत से फीचर्स तक सब

नई दिल्ली। आज भारत में और Realme GT Master Edition को लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के 5G स्मार्टफोन्स होंगे। जहां Realme GT 5G फ्लैगशिप मॉडल होगा जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स फीचर्स के मामले में दमदार होंगे। तो चलिए जानते हैं Realme GT 5G और Realme GT Master Edition की कीमत और फीचर्स। साथ ही कहां देखें इसकी लाइव स्ट्रीमिंग। Realme GT 5G और Realme GT Master Edition की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें: Realme GT 5G और Realme GT Master Edition की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको कंपनी के आधिकारिक YouTube और Facebook चैनल पर जाना होगा। यहां पर दोपहर 12.30 बजे इसका लॉन्च इवेंट शुरू हो जाएगा। आज ही Realme Book को भारत के अलावा चीन में भी लॉन्च किया जाएगा। वहां के समय के हिसाब से भारतीय समायनुसार इसे दोपहर 12.30 बजे ही लॉन्च किया जाएगा। Realme GT 5G और Realme GT Master Edition की संभावित कीमत: Realme GT 5G की कीमत को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, Realme India के CEO माधव सेठ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इस फोन की कीमत 30,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक होगी। बता दें कि चीन में Realme GT Master Edition को CNY 2,399 यानी करीब 27,500 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। Realme GT 5G के संभावित फीचर्स: इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही 12 जीबी तक की रैम भी दी जाएगी। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा जो Sony IMX682 सेंसर के साथ आएगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर होगा। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही 4500 एमएएच बैटरी भी लॉन्च किए जाने की संभावना है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे। Realme GT Master Edition के संभावित फीचर्स: इसमें 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही 8 जीबी तक की रैम भी दी जाएगी। यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आएगा। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का होगा। दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर होगा। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद होगा। फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी जा सकती है। साथ ही 4300 एमएएच बैटरी भी लॉन्च किए जाने की संभावना है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ALrLlE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट