नई दिल्ली। Google ने वादे अनुसार Pixel 5a स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे कुछ चुनिंदा मार्केट में पेश किया गया है। अमेरिका में इसकी कीमत की बात करें तो यह 449 डॉलर है जो करीब 33,000 रुपये है। देखा जाए तो यह कीमत Pixel 4a की लॉन्च कीमत के आस-पास ही है। Pixel 4a को जब लॉन्च किया गया था तो भारतीय कीमत के अनुसार यह 31,999 रुपये थी। Google ने कंफर्म किया है कि Pixel 5a अमेरिका और जापान में 26 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Google Pixel 5a के फीचर्स: यह 5G सपोर्ट के साथ आता है और पुरानी मिड-रेंज Google डिवाइसेज के मुकाबले कुछ नए अपडेट्स इसमें पेश किए गए हैं। इसमें IP67 रेटिंग दी गई है जो वॉटर रेस्सिटेंट है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 6.34 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो Google Pixel 4a से हल्का बड़ा है। इसका डिस्प्ले 6.2 इंच का था। Google Pixel 5a में 60Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 4680 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन ऑल-न्यू एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड के साथ आता है। Google Pixel 5a स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर और 6 जीबी रैम से लैस है। इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 12.2 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड के साथ दूसरा सेंसर दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो फोन के बैक पैनल पर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। यह तीन साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स के दावे के साथ पेश किया गया है। इसमें Google का Titan M सिक्योरिटी मॉड्यूल दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5.0 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह मोस्टली ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k3HdTt
0 Comments