realme C21Y को अब तक की सबसे कम कीमत में घर ले जाने का पहला मौका, 8999 रु. के फोन पर 8850 रु. तक का ऑफर

नई दिल्ली। कुछ ही समय पहले भारतीय बाजार में को लॉन्च किया गया था। इस फोन को बजट रेंज में उतारा गया था। इस फोन के दोंनें ही वेरिएंट 10,000 रुपये से नीचे आते हैं। इसकी कीमत 8,999 रुपये से शुरू होती है। इस फोन को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com पर आयोजित की जाएगी। इस दौरान कई ऑफर्स भी दी जाएंगी। अगर आप एक सस्ता फोन खरीदना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है। तो चलिए जानते हैं realme C21Y की कीमत और ऑफर्स। realme C21Y की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इसे क्रॉस ब्लैक और क्रॉस ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे आज दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com से खरीदा जा सकेगा। अब बात करते हैं ऑफर्स की तो Realme.com से फोन को खरीदने पर यूजर्स को प्रीपेड ऑफर पर 500 रुपये का ऑफ दिया जाएगा। यह ऑफर 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। MobiKwik से पेमेंट करने पर 200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Flipkart की बात करें तो Kotak Mahindra और Yes Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर EMI ट्रांजेक्शन पर 5 फीसद का ऑफ दिया जा राह है। साथ ही ICICI क्रेडिट वे डेबिट मास्टरकार्ड से पहली बार पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ (क्रेडिट कार्ड) और 50 रुपये का ऑफर (डेबिट कार्ड) दिया जा रहा है। इसे 374 रुपये प्रतिमाह देकर भी घर लाया जा सकता है। इसके अलावा 8,850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पुराने फोन के बदले नया फोन लेने पर अगर यूजर को पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाने पर यह फोन उन्हें मात्र 149 रुपये में मिल सकता है। यह बेस वेरिएंट का ऑफर है। दूसरे वेरिएंट को 1,149 रुपये में खरीदा जा सकेगा। realme C21Y के फीचर्स:
  • इसमें 6.5 इंच का HD+ मिनी ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600 x 720 है।
  • इसमें ऑक्टा-कोर 12 nm का Unisoc T610 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही 3 जीबी और 4 जीबी रैम दी गई हैं। वहीं, 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
  • फोन में AI ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का AI सेंसर मौजूद है।
  • फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो रिवर्स चार्जिंग फीचर के साथ आती है।
  • यह फोन एंड्रॉइड 11 पर आधारित realme UI पर काम करता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3DrwKu3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट