नई दिल्ली 400 फीचर फोन को लेकर एक बार फिर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। अब फीचर फोन का एक हैंड्स-ऑन विडियो लीक हुआ है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐंड्रॉयड ओएस वाला फोन अब नहीं आएगा, लेकिन नए विडियो से इसकी मौजूदगी का पता चलता है। नोकिया 400 फीचर फोन के बारे में अप्रैल 2019 में खबरें आईं थीं। उस समय पता चला था कि गूगल खासतौर पर फीचर फोन के लिए ऐंड्रॉयड वर्जन तैयार कर रहा है। इसके बाद आए एक विडियो में संकेत मिले थे कि नोकिया अपने फीचर फोन में नए ऐंड्रॉयड वर्जन को पहले से दे रही है। इसके बाद आई जानकारी में पता चला कि डिवाइस को नोकिया 400 नाम से लॉन्च किया जाएगा और इसके गूगल ऐंड्रॉयड पर चलने की बात सामने आई। हालांकि, अभी तक डिवाइस से पर्दा नहीं उठा है। अब नए हैंड्स-ऑन विडियो में ऐंड्रॉयड पर चलने वाले दुनिया के पहले फीचर फोन को पास से देखा जा सकता है। यह फोन देखने में एक आम फीचर फोन जैसा ही है। इसमें एक छोटी सी डिस्प्ले, T9 कीपैड, रिमूवेबल बैक पैन और मैट पॉलिकार्बोनल बॉडी दी गई है। फोन में नोकिया फीचर फोन्स वाले लगभग सारे बेसिक फंक्शन देखे जा सकते हैं। नोकिया 400 की स्क्रीन पर कई दूसरे ऐप्स के साथ गूगल असिस्टेंट सपॉर्ट भी मिलता है। आइकन ट्रे में गूगल क्रोम ब्राउजर, यूट्यूब, शेयर और कैमरा आइकन हैं। ऐप कलेक्शन को ओपन करने के लिए बीच में एक बटन दिया गया है। ऐप ड्रॉर में एयरटेल ऐप्स प्री-इंस्टॉल देखे जा सकते हैं। इसके अलावा फाइल मैनेजर, कैलकुलेटर, क्लॉक, गैलरी जैसे कई फीचर्स भी हैं। नोकिया 400 फोन 512MB रैम के साथ ऐंड्रॉयड 8.1.0 ओरियो पर चलता है। फिलहाल नोकिया 400 फीचर फोन से जुड़े इस विडियो को वेरिफाई नहीं किया गया है। ना ही इसकी कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई संकेत मिले हैं। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि नोकिया 400 को खासतौर पर भारतीय मार्केट के लिए बनाया गया है। खासतौर पर अगर इसमें दिख रहे प्री-इंस्टॉल ऐप्स को देखें।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xohKZw
0 Comments