Series : हैंडसेट निर्माता कंपनी Motorola ने हाल ही में अपनी मोटोरोला एज 20 सीरीज से पर्दा उठाया है, इस सीरीज के अंतर्गत Motorola Edge 20 के अलावा और तीन स्मार्टफोन्स उतारे गए हैं। मोटोरोला ब्रांड का ये स्मार्टफोन्स अब जल्द ही भारतीय बाजार में भी एंट्री कर सकते हैं, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन इन मोबाइल्स के इंडिया लॉन्च से जुड़ी कुछ डीटेल्स लीक हो गई हैं। टिप्स्टर मुकुल शर्मा का दावा है कि कंपनी भारत में Motorola Edge 20 Series के दो स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी, बता दें कि मुकुल शर्मा ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। गौर करने वाली बात यह है कि ट्वीट में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि आखिर वो कौन से दो मॉडल्स होंगे जिन्हें कंपनी भारत में लॉन्च कर सकती है। उम्मीद की जा रही है कि Motorola Edge 20 और Motorola Edge 20 Pro को भारत लाया जा सकता है। कंपनी की मोटोरोला एज 20 सीरीज प्रीमियम और फ्लैगशिप फीचर्स से लोडेड है। तीनों फोन में 6.67 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले, स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ तो वहीं लाइट मॉडल 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उथारा गया है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए प्रो मॉडल में Snapdragon 870 SoC तो वहीं स्टैंडर्ड मॉडल में Snapdragon 778 SoC का इस्तेाल हुआ है। कैमरा की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, अंतर आप लोगों को सेंसर सेटअप में देखने को मिलेगा। प्रो मॉडल में 108MP कैमरा, साथ में 5x ऑप्टिकल जूम और 50x हाइब्रिड जूम के साथ 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मौजूद है। Motorola Edge 20 में भी 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइज कैमरा सेंसर प्रो मॉडल में दिया गया है और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा सेंसर भी है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xlISZp
0 Comments