स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप को झट से चार्ज करेगा Mi HyperSonic Power Bank, देखें फीचर्स

नई दिल्ली भारत की जानी-मानी स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कंपनी India ने सुपर फास्टचार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए Mi HyperSonic लॉन्च किया है। यह पावर बैंक 20,000mAh की कैपेसिटी से लैस है और 50W सुपर फास्ट चार्जिंग प्रदान करता है। अगर आप लैपटॉप या स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए किसी गैजेट की तलाश कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है। यह पावर बैंक पावरफुल होने के साथ-साथ कई फीचर्स से लैस है। यह मॉडर्न कस्टमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह ट्रिपल पोर्ट्स से लैस होकर आता है, जिससे यूजर्स एक ही बारी में कई प्रोडक्ट्स को चार्ज कर पाते हैं। ट्रिपल पोर्ट डिजाइन से लैस यह पावर बैंक USB-C + ड्यूल USB-A पोर्ट्स के साथ आता है। Mi Hypersonic पावर बैंक स्मार्टफोन को 50W की क्षमता से चार्ज कर सकता है और लैपटॉप को 45W (PD 3.0) की क्षमता से फास्ट चार्ज कर सकता है। 50W फास्ट चार्जिंग सिस्टम एक 4500mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को सिर्फ 1 घंटे और 5 मिनट में चार्ज कर सकता है। 45W चार्जिंग के साथ USB-C डिवाइस को चार्ज करने का समय कम करती है और सिर्फ 3 घंटे 50 मिनट में पावर बैंक को पूरी तरह से चार्ज करने देती है। डिजाइन: डिजाइन की बात की जाए तो इस पावर बैंक का डिजाइन प्रीमियम मैट ब्लैक है। यह हाई क्वालिटी वाले PC + ABS मैटेरियल से तैयार किया गया है। इससे यह सभी तरह के इस्तेमाल के लिए मजबूत होता है और लंबे समय तक चलता है। इस पावर बैंक के ट्रिपल पोर्ट्स को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह डिवाइस को कैरी करने में आसान रहे। इस प्रकार पावर बैंक का पूरा इस्तेमाल किया जा सके। Mi Hypersonic पावर बैंक यूजर्स को फास्ट चार्जिंग प्रदान करने के साथ-साथ बेहतर सुरक्षा और प्रोटेक्शन प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है। यह हाई डेंसिटी 20000mAh की ली-पॉली बैटरी के साथ आता है। हर प्रकार के इस्तेमाल और फास्ट चार्जिंग के लिए यह आसान बनता है। हाई चिप सिक्योरिटी की 16-परतों से लैस, पावर बैंक शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, टेंप्रेचर प्रोटेक्शन, इनपुट ओवर-वोल्टेज सेफ्टी, इलेक्ट्रोस्टैटिक सेफ्टी, बैटरी ओवर-करंट सेफ्टी, ओवर-डिस्चार्ज सेफ्टी और काफी कुछ से प्रोटेक्ट करता है। Mi Hypersonic पावर बैंक में लो पावर चार्जिंग मोड दिया गया है। इस पावर बटन को डबल टैप करके एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे ब्लूटूथ हेडसेट, फिटनेस बैंड, स्मार्टवॉच आदि जैसे लो पावर आउटपुट वाली डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। कीमत और उपलब्धता: कीमत की बात की जाए तो 20000mAh की शुरुआती कीमत 3,499 रुपये है। वहीं यह Mi की ऑफिशियल साइट पर उपलब्ध है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ykMzj5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट