नई दिल्ली इनवर्टर एयर कंडीशनर की बात करें तो बाजार में ऐसे एसी की डिमांड है जो बिजली बचाएं। लोग चाहते हैं कि एसी चलाने पर बिजली बिल कम करने में मदद मिले और ठंडक से किसी तरह का समझौता ना करना पड़े। आज हम आपको वर्लपूल, डैकिन और सान्यो के उन टॉप स्पिलिट इनवर्टर एसी के बारे में बता रहे हैं जो एनर्जी एफिशिएंट हैं। आइये जानें ऐसे ही इनवर्टर स्पिलिट एसी पर ऐमजॉन पर मिल रहे डिस्काउंट व ऑफर्स के बारे में सबकुछ। Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, 1.5T MAGICOOL PRO+ 3S COPR INVERTER, White): 30,490 रुपये वर्लपूल के इस एसी को 4,360 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर में लिया जा सकता है। इस एसी को 1,270 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। अगर आपके पास HSBC कैशबैक कार्ड है तो 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। डेढ़ टन क्षमता वाले इस एसी में 3 स्टार रेटिंग मिलती है। इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है। एसी इंटेलिसेंस इनवर्टर टेक्नॉलजी, एम्बियंट टेम्परेचर और डस्ट फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आता है। Sanyo 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Wide Split AC (Copper, 2020 Model, SI/SO-15T5SCIC White): 32,990 रुपये सान्यो के इस एसी को 5,498 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इस एसी पर 4,360 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। HSBC कैशबैक कार्ड के साथ 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस स्पिलिट एसी में ड्यूल इनवर्टर कंप्रेसर है। इसमें इनबिल्ट PM 2.5 फिल्टर और एंटी-डस्ट फिल्टर दिए गए हैं। प्रॉडक्ट पर 1 साल, कन्डेन्सर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिलती है। Daikin 1 Ton 4 Star Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, 2020 Model, FTKP35TV, White): 33,999 रुपये डैकिन के इस एसी को 5,667 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इस एसी को HSBC कार्ड के साथ 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है। एसी पर 4,360 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। यह स्पिलिट एसी 4 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसमें कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी में पावर चिल ऑपरेशन, कोनाडा एयरफ्लो और स्टेबिलाइज़र मोड मिलते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fl5BhI
0 Comments