नई दिल्ली ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। नया बजट फोन 2 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें फेस व फिंगरप्रिंट अनलॉक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं नए की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ। Itel A48: कीमत व उपलब्धता नए ए48 की कीमत 6,399 रुपये रखी गई है। फोन को ऐमजॉन से भी खरीदा जा सकता है। हालांकि, ऐमजॉन पर यह फोन 6,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। हैंडसेट ग्रेडिशन ब्लैक, ग्रेशिडन ग्रीन और ग्रेडिशन पर्पल कलर में आता है। फोन पर वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर भी है यानी 100 दिनों के भीतर अगर स्क्रीन टूटती है तो फ्री रिप्लेसमेंट मिलेगा। स्मार्टफोन खरीदने पर कंपनी ने कई ऑफर्स का भी ऐलान किया है। ऐमजॉन से आईटेल ए48 खरीदने पर 329 रुपये प्रति महीने वाला नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर है। आईटेल अपने ग्राहकों को जियो ऑफर्स भी दे रही है। जियो-एक्सक्लूसिव ऑफर में एनरोल करने पर 512 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। Itel A48: स्पेसिफिकेशन्स आईटेल ए48 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 गो एडिशन के साथ आता है। इसमें 6.1 इंच एचडी+ (1560x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच दी गई है। हैंडसेट में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ प्रोसेसर है लेकिन नाम की जानकारी नहीं है। फोन में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो आईटेल ए48 में 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन में 3000mAh बैटरी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम सपॉर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3y4PRWG
0 Comments