नई दिल्ली फ्लिपकार्ट पर गुरुवार को Mobiles Bonanza Sale का आगाज हो गया। इस सेल में ऐपल, पोको, मोटो, रियलमी और ओप्पो समेत कई स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट मिल रही है। अगर आप आईफोन खरीदने के लिए किसी बढ़िया डील के इंतजार में हैं तो अच्छा मौका है। इस सेल में सस्ते आईफोन iPhone SE (2021) को सस्ते में लिया जा सकता है। इसके अलावा iPhone 12 Mini को भी डिस्काउंट व ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स दिग्गज ने इस सेल के लिए HDFC बैंक के साथ साझेदारी की है। इसके तहत फोन्स पर 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। में नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिल रहे हैं। iPhone 12 Mini आईफोन 12 मिनी को फ्लिपकार्ट सेल में 59,999 रुपये में लिया जा सकता है। जबकि इस आईफोन का ऑफिशल बेस प्राइस 69,900 रुपये है। हैंडसेट पर 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। iPhone SE (2020) को फ्लिपकार्ट सेल में 39,900 रुपये की जगह 34,999 रुपये में लिया जा सकता है। जैसा कि हमने बताया कि एचडीएफसी बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर है। फोन को 1,197 रुपये प्रति महीने की स्टैंडर्ड ईएमआई जबकि 15 हजार रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। यह दाम 128 जीबी स्टोरेज वाले आईफोन एसई 2020 का है। आईफोन एसई 2020 में 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में ए13 बायोनिक चपसेट दिया गया है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WeIIGo
0 Comments