फर्जी ऐप्स चुरा रहे पर्सनल डेटा! Google ने बैन किए 8 खतरनाक ऐप्स, अपने फोन से भी तुरंत करें डिलीट

नई दिल्ली Google ने प्ले स्टोर पर मौजूद 8 खतरनाक ऐप्स को बैन कर दिया है। इन ऐप्स का इस्तेमाल हैकर्स निजी फायदे के लिए यूजर्स को फंसाने और उनकी पर्सनल जानकारी चुराने के लिए कर रहे थे। अगर आपके फोन में भी ये ऐप्स मौजूद हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिए। गौर करने वाली बात है कि बैन किए गए 8 ऐप्स क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग से रिलेटिड हैं। गौर करने वाली बात है कि इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग दुनियाभर की सुर्खियों में हैं और हर तरफ इसे लेकर चर्चा है। और इसी का फायदा उठाकर हैकर्स ऐंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स को अपना शिकार बना रहे हैं। इन ऐप्स का इस्तेमाल करके, हैकर्स चुपचाप खतरनाक मैलवेयर और ऐडवेयर वाले मैलिशस ऐप्स को यूजर के फोन में इंस्टॉल कर रहे हैं। सिक्यॉरिटी फर्म Trend Micro की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन 8 ऐप्स के जरिए यूजर्स को ऐड दिखाने, सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के लिए हर महीने औसतन 1,115 रुपये (15 डॉलर) की पेमेंट करने जैसे कामों के साथ फंसाना जा रहा था। रिसर्च वेबसाइट ने यह खुलासा भी किया है कि ये ऐप्स पेड थे जिसका मतलब है कि यूजर्स को अपने स्मार्टफोन में इन ऐप्स को डाउनलोड करने के लिए पैसे देने होते थे। जैसे ही सिक्यॉरिटी फर्म ने इन ऐप्स के बारे में जानकारी दी,वैसे ही गूगल ने प्ले स्टोर से इन 8 ऐप्स को हटा दिया। ध्यान रहे कि गूगल ने भले ही इन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया हो, लेकिन अभी भी कई यूजर्स के फोन्स में ये मौजूद हो सकते हैं। इसिलए, अगर आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐप मौजूद हैं तो उन्हें तुरंत डिलीट कर दें। गगूल ने इन 8 ऐप्स को बैन किया है- 1- BitFunds – Crypto Cloud Mining 2- Bitcoin Miner – Cloud Mining 3- Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet 4- Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining 5- Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System 6- Bitcoin 2021 7- MineBit Pro – Crypto Cloud Mining & btc miner 8- Ethereum (ETH) – Pool Mining Cloud रिसर्च रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि अभी भी 120 से ज्यादा फेक क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप्स ऑनलाइ उपलब्ध हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, 'ये ऐसे ऐप्स हैं जो क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग फीचर्स नहीं रखते और यूजर्स को इन-ऐप एड्स देखने में उलझाते हैं, इससे दुनियाभर में जुलाई 2020 और जुलाई 2021 के बीच 4,500 से ज्यादा यूजर्स प्रभावित हुए हैं।'


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sLOJX5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट