दीवार में छेद करने का टेंशन नहीं, खिड़की में फिट हो जाएंगे ये AC, करेंगे 25% तक बिजली की बचत, कीमत ऐसी कि तुरंत खरीद लोगे

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Grand Home Appliances Sale का आयोजन किया गया है। इस दौरान होम अप्लायंसेज पर 75 फीसद तक का ऑफ दिया जा रहा है। अगर आप अपने घर के लिए कोई भी नया प्रोडक्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह अच्छा मौका है। अगर बात करें विंडो AC की तो इन्हें खरीदना ज्यादा मुश्किल नहीं होता है। क्योंकि ये AC जैसे महंगे नहीं आते हैं। इनकी कीमत अफोर्ड करने लायक होती है। साथ ही अगर आप एक साथ पैसा न दे पाएं तो आप EMI पर इन्हें घर ला सकते हैं। यहां हम आपको विंडो AC की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत 25,000 रुपये से कम है और EMI के साथ 1,000 रुपये प्रतिमाह देकर इन्हें घर लाया जा सकता है। इसके अलावा भी कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं विंडो एसी पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में। Godrej 1.5 Ton 3 Star Window AC: इसकी MRP 29,900 रुपये है। इसे 19 फीसद डिस्काउंट के साथ 24,069 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Kotak बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स पर 10 फीसद का डिस्काउंट, Federal बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 835 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 1.5 टन क्षमता के साथ आता है। साथ ही इसकी रेटिंग 3 स्टार है। यह 15 फीसद का बिजली की बचत करता है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर मौजूद है। साथ ही स्लीप मोड भी दिया गया है। इसके साथ 1 साल की कंप्रीहेंसिव वारंटी और 5 साल की प्रोडक्ट पर वारंटी दी जा रही है। Intex 1.5 Ton 5 Star Window AC: इसकी MRP 25,000 रुपये है। इसे 6 फीसद डिस्काउंट के साथ 23,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Kotak बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स पर 10 फीसद का डिस्काउंट, Federal बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 815 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 1.5 टन क्षमता के साथ आता है। साथ ही इसकी रेटिंग 3 स्टार है। यह 25 फीसद का बिजली की बचत करता है। इसमें टर्बो कूल, स्लीप और ड्राय मोड जैस फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ 1 साल की कंप्रीहेंसिव वारंटी, 10 साल की प्रोडक्ट और 5 साल की कॉयल पर वारंटी दी जा रही है। MarQ By Flipkart 1.5 Ton 3 Star Window AC: इसकी MRP 29,999 रुपये है। इसे 23 फीसद डिस्काउंट के साथ 22,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Kotak बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स पर 10 फीसद का डिस्काउंट, Federal बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 10 फीसद का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसे स्टैंडर्ड EMI के तहत 797 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 1.5 टन क्षमता के साथ आता है। साथ ही इसकी रेटिंग 3 स्टार है। यह 15 फीसद का बिजली की बचत करता है। इसमें ऑटो रिस्टार्ट फीचर मौजूद है। साथ ही स्लीप मोड भी दिया गया है। इसके साथ 1 साल की प्रोडक्ट पर और 5 साल कंप्रेसर पर वारंटी दी जा रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B0nyL2

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट