Jio का सबसे बड़ा सरप्राइज! JioPhone Next में होगा Android Go, जानें क्या है इसकी खासियत

नई दिल्ली देश की दिग्गज नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी बड़े 2जी फोन यूजर्स को 4जी फोन में कनवर्ट करना चाहती है। यह सबसे सस्ता 4जी फोन होने वाला है और इसमें यूजर्स को गूगल सर्विस मिलेंगी। मगर ऐसे में सवाल यह उठता है कि JioPhone Next में और क्या होने वाला है। खासतौर पर ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें क्या होगा, क्योंकि इस समय मार्केट में की बात हो रही है। अब ऐसे में कंपनी के लिए 2021 में 5,000 रुपये से कम में स्मार्टफोन बेचना और लाभ कमाना मुश्किल है तो बेहतर ऑपरेटिंग सिस्टम कैसे दिया जाएगा। यह खबर आ रही है कि इस स्मार्टफोन में होगा। Android Go, ऐंड्रॉयड का एक स्ट्रिप्ड डाउन वर्जन है जो कि लिमिटेड हार्डवेयर कैपेबिलिटी वाले लो-एंड फोन को सपोर्ट करता है। जैसे कि Qualcomm 2 Series Chipset और 2GB से कम RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले फोन। Qualcomm ने 2 सीरीज चिपसेट को दिखाया है। ओईएम के लिए डिजाइन किया गया है जो उन यूजर्स की सर्विस करता है जो क्वालिटी, किफायती और लोकप्रिय फोन डिवाइस तक पहुंचता है। Qualcomm के इस बयान से यह पता चलता है कि JioPhone Next में क्या होगा। रिकॉर्ड के लिए JioPhonext Next को Qualcomm 215 प्लेटफॉर्म द्वारा संचालित हो सकता है। अगर बात की जाए Android Go की तो एंड्रॉयड गो पर चलने वाले फोन में क्या हो सकता है। Android Go क्या है Android Go यूजर्स को बेसिक एंड्रॉयड फोन जैसे अनुभव देगा। वहीं यूजर्स को गूगल की सर्विस, सॉफ्टवेयर अपडेट, गूगल एसिस्टेंट और Google Play स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे। हालांकि सभी ऐप्स का एक्सेस नहीं मिलेगा। हार्डवेयर के चलते यूजर्स लोकप्रिय गेम, स्ट्रीमिंग ऐप्स आदि डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। यूजर्स को लोकप्रिय Google ऐप्स के सभी Go वर्जन का एक्सेस मिलेगा। वहीं लो-एंड चिपसेट, लिमिटेड RAM और स्टोरेज JioPhone Next को एक फुल फ्लैग्ड रेगुलर एंड्रॉयड फोन नहीं बन पाएगा। Jio Phone Next यूजर्स Google Play स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर पाएंगे। फोन के हार्डवेयर फीचर्स के हिसाब से ही ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। JioPhone Next में Google Assistant वॉयस सपोर्ट मिलेगा। ऐप एक्शन का इस्तेमाल करके यूजर्स लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर या मौसम अपडेट की जानकारी के लिए इस फोन पर Jio ऐप्स के साथ Google Assistant का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स Google Assistant के जरिए JioSaavn पर म्यूजिक प्लेयर My Jio पर अपना बैलेंस चेक भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर बात करें तो Android Go सिर्फ एक स्टॉप-गैप अरेंजमेंट है। चाहे यूजर्स को गूगल सर्विस, 4 जी इंटरनेट कनेक्टिविटी, यूट्यूब, मैप्स, म्यूजिक, फेसबुक, वॉट्सऐप, डूएबल कैमरा समेत कई बेनिफिट्स देता है। वहीं जब Zoom कॉल करने, ऑनलाइन क्लास में भाग लेने, एजुकेशनल ऐप्स एक्सेस की बात होती है तो एंड्रॉयड गो फोन में काफी कम मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AY8iye

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट