नई दिल्ली। को देशभर में पसंद किया जा रहा है। यूजर्स इसे के नए अवतार के तौर पर ले रहे हैं और खेल भी रहे हैं। दिन प्रतिदिन इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है। इसमें कई नए हथियार, मैप्स और गेम मोड सपोर्ट को जोड़ा गया है। वैसे तो इसमें यूजर्स की जरूरत की हर चीज उपलब्ध कराई गई है लेकिन फिर भी कुछ यूजर्स चीटिंग करने के लिए गेम के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं। देखा गया है कि कई यूजर्स चीटिंग टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप भी ऐसे ही यूजर्स में से एक हैं तो हम आपको बता दें कि यह ऐसा करना आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन करा सकता है। दरअसल, कंपनी अपने एंटी-चीटिंग सिस्टम के जरिए इस तरह के यूजर्स के अकाउंट की पहचान करती है और उनके अकाउंट को बंद कर देती है। तो चलिए हम आपको वो बातें बता दें कि जो में करने से आपका अकाउंट बैन करा सकती है। Battlegrounds Mobile India खेलते समय न करें ये गलतियां:
- इस गेम को खेलते समय या खेलने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी ऐप का सहारा न लें।
- गेम की किसी भी फाइल से या यूं कहें कि क्लाइंट फाइल के डाटा के साथ कोई भी छेड़छाड़ न करें।
- किसी भी तरह के चीटिंग टूल का इस्तेमाल न करें।
- गेम में किसी भी तरह की अवैध जानकारी को बढ़ावा देना आपका अकाउंट करा सकता है।
- अगर आुुप UC को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आपको केवल आधिकारिक भुगतान चैनल का ही इस्तेमाल करना होगा। अगर आपने किसी भी तरह के अनधिकृत भुगतान चैनल का इस्तेमाल किया तो आप मुश्किल में आ सकते हैं।
- किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए गेम व्यू देखने की कोशिश न करें।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WNjVct
0 Comments