महंगे हो गए वीवो के दो सस्ते फोन, अब Vivo Y20A और Vivo Y20G के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

नई दिल्ली ने भारत में अपनी Y-Series के दो स्मार्टफोन्स के दाम बढ़ा दिए हैं। Y20A और Y20G को इसी साल लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इनके दाम में इज़ाफा कर दिया है। दोनों फोन्स अभी तक 15 हजार रुपये के अंदर उपलब्ध थे। वीवो वाई20G स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपये जबकि की कीमत 500 रुपये बढ़ा दी गई है। वीवो वाई20ए के 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को देश में 11,490 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब 500 रुपये बढ़ने के बाद डिवाइस को 11,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वीवो ने फोन को नेबुला ब्लू और डॉन वाइट कलर में लॉन्च किया था। इस बजट फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 10वाट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में 6.51 इंच हैलो iView डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर है। फोन में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। Vivo Y20G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम 1000 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। 12,990 रुपये वाला 4 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 13,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं 6 जीबी रैम वेरियंट अब 15,990 रुपये में मिलेगा। फोन ब्लैक और ब्लू दो कलर्स में आता है। वीवो की इस डिवाइस में 6.51 इंच एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले और मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलती है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3e5p7yo

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट