TCL ने लॉन्च किए एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्ट टीवी, दाम देखकर उड़ जाएंगे होश

नई दिल्ली ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में नए प्रीमियम स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने देश में , C725 4K OLED TV और C728 4K OLED TV से पर्दा उठा दिया है। सी825 4K मिनीओलेड टीवी में एक मिनी एलईडी स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं C725 और C728 QLED 4K टीवी में ओलेड स्क्रीन मिलती है। इन नए मॉडल्स में डॉल्बी विज़न, डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स मिलते हैं और इन्हें मार्केट में एक खास ऑडियंस को ध्यान में रखकर उतारा गया है। टीसीएल की 2021 C सीरीज के 50 इंच मॉडल की कीमत 64,990 रुपये जबकि C825 मिनीएलईडी 65 इंच टीवी की कीमत 1,49,990 रुपये से शुरू होती है। इन सभी वेरियंट्स को 7 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। TCL C825 4K MiniLED TV: स्पेसिफिकेशन्स टीसीएल C825 मिनी में प्रीमियम फीचर्स ऑफर किए जाते हैं और देश में उपलब्ध होने वाला यह पहला QLED मिनी टीवी हो सकता है। C725 में इन-बिल्ट कैमरे के जरिए विडियो कॉल फंक्शन मिलता है और C728 गेमिंग के दीवानों के लिए खासतौर पर है। हाई-ऐंड C825 मिनी एलईडी टीवी को लेकर कंपनी ने क्रिस्प क्वॉलिटी ऑडियो और विडियो आउटपुट का दावा किया है जिससे बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। C825 मिनी में डॉल्बी विज़न फीचर, क्वांटम डॉट नैनोक्रिस्टल्स मिलते हैं। टीसीएल टीवी का लाइट सेंसर, कमरे की एम्बियंट लाइट के हिसाब से पिक्चर क्वॉलिटी को ऑप्टिमाइज़ कर देता है। इसमें 110% DCI P3 कलर वॉल्यूम है जिससे ज्यादा सटीक कलर्स और असली जैसी डिस्प्ले दिखती है। इसके 1080 पिक्सल वाइड-ऐंगल मैजिक कैमरे के साथ C825 विडियो कॉल और जेस्चर कंट्रोल सपॉर्ट मिलता है। TCL C725 and C728 QLED TV C725 और C728 दोनों में ही एक जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेकिन सी728 में गेमिंग पर फोकस किया गया है। दोनों टीवी में डॉल्बी विज़न और डॉल्बी एटमस सपॉर्ट है जबकि C728 में अल्ट्रा लो-लैटेंसी गेमिंग फीचर भी है। C725 और C728 को कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज़ में पेश किया है। C725 टीवी 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच जबकि C728 वेरियंट 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज़ में आते हैं। ये ऐंड्रॉयड टीवी 11 पर चलते हैं और दोनों ही मॉडल्स में हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल 2.0, गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा के लिए सपॉर्ट मिलता है। C728 में गूगल डुओ कॉल्स के लिए Game Center Camera उपलब्ध है। टीसीएल का कहना है कि 2021 C सीरीज के ये नए तीन और दूसरे मॉडल्स को सितंबर से Google TV अपडेट मिलेगा। टीसीएल के तीनों नए टीवी ऐमजॉन इंडिया, TLC ऑनलाइन स्टोर और रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन व ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3dErXtV

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट