एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट वाले Ptron Bassbuds Ultima TWS ईयरफोन्स लॉन्च, कीमत बहुत कम, देखें खूबियां

Ptron Bassbuds Ultima : नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स खरीदने का मन है तो भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च हुए नए Ptron TWS Earphones। अहम खासियतों की बात करें तो यह डिवाइस एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर सपोर्ट के साथ आते हैं और स्वेट एंड स्पलैश रेसिस्टेंस के लिए IPX4 सर्टिफिकेशन प्राप्त है। आइए आपको इन लेटेस्ट ईयरफोन्स की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स की विस्तार से जानकारी देते हैं। TWS Specificationsईयरफोन्स टच कंट्रोल फीचर के साथ आते हैं ताकि यूजर आसानी से म्यूजिक प्लेबैक को कंट्रोल कर सकें, वॉल्यूम को एडजस्ट कर सकें, कॉल को आंसर या रिजेक्ट कर सकें आदि। इन TWS Earphones को ANC यानी एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ उतारा गया है और इसे ऑन या ऑफ किया जा सकता है। जब यह फीचर ऐनेबल होगा तो यह नॉइस को 30dB तक कम कर देता है। ये भी पढ़ें- इसके अलावा यह 10mm डायनामिक ड्राइवर्स के साथ आता है जिन्हें लेकर दावा किया गया है कि यह डीप बेस के साथ पावरफुल स्टीरियो साउंड प्रदान करते हैं। Ptron Bassbuds Ultima TWS Earphones ब्लूटूथ वर्जन 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं जिनकी रेंज 10 मीटर है। Ptron कंपनी का दावा है कि यह ईयरफोन्स यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के जरिए चार्जिंग करने पर 10 मिनट चार्ज पर 90 मिनट का प्लेबैक देते हैं। साथ ही यह भी बताया गया है कि ईयरफोन्स 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। ये भी पढ़ें- चार्जिंग केस के साथ यह 15 घंटे तक साथ देते हैं और हर ईयरपीस में दो माइक्रोफोन्स दिए गए हैं। Android और iOS दोनों ही डिवाइस के साथ इन्हें कनेक्ट किया जा सकता है। इन Ptron TWS Earphones की भारत में कीमत 1699 रुपये तय की गई है लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह डिवाइस में सीमित समय के लिए 1,499 रुपये में उपलब्ध है। ये ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स सिंगल ब्लैक रंग में उपलब्ध हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zJDS2j

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट