Poco और OnePlus के बीच तंज की जंग! Poco ने खुद को बताया बेहतर, जानें कैसे ली कंपनी की चुटकी

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में किफायती फ्लैगशिप स्मार्टफोन की जंग चरम पर है। वैसे तो आमतौर पर हमें किसी ने किसी ब्रांड को दूसरे कि चुटकी लेते देखा जाता है लेकिन इस बार दो लोकप्रिय ब्रांड्स और सोशल मीडिया पर भिड़ते नजर आए हैं। दोनों ही कंपनियों ने कहा है कि वो जल्द ही भारत में एक नया हैंडसेट लॉन्च करेंगे। जहां OnePlus कंपनी अपना Nord 2 5G 22 जुलाई को भारत में उतारने वाला है। वहीं, Poco ने भी अपने F3 GT की घोषणा कर दी है। हाल ही में के लिए कंपनी ने एक ट्वीट किया था जिसमें फोन की लॉन्च डेट थी। इस ट्वीट को कॉपी करते हुए और थोड़ा ट्विस्ट लाते हुए Poco ने एक नया ट्वीट किया है। आइए जानते हैं। जहां OnePlus Nord 2 5G ने एक पोस्टर जारी किया था। इसमें लिखा था Nord 2 5G is ‘pretty much everything you could ask for,’ जिसमें से pretty much को काटा हुआ है। कंपनी के इस पोस्टर पर Poco ने चुटकी ली है और एक पोस्टर जारी किया है जिसमें pretty much everything you could ask for 'a lot lot more.’ जिसमें से pretty much everything you could ask for को काटा हुआ है। इसे कंपनी ने अपने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। साथ ही पोस्ट का कैप्शन दिया है जिसमें लिखा है Not your N-ordinary phone। देखें ट्वीट: ये है OnePlus का पोस्टर: OnePlus Nord 2 5G बनाम Poco F3 GT: दोनों में क्या है कॉमन OnePlus Nord 2 5G और Poco F3 GT में मीडियाटेक फ्लैगशिप चिपसेट डायमेंसिटी 1200 दिया जाएगा। मई महीने में Poco के कंट्री डायरेक्ट अनुज शर्मा ने घोषणा की थी कि इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं, OnePlus ने भी कंफर्म किया है कि उसके नए फोन यानी Nord 2 5G में मीडियाटेक प्रोसेसर दिया जाएगा। यह डायमेंसिटी 1200 नहीं होगा लेकिन इसका एनहैंस्ड वर्जन होगा। इसके चलते इस फोन में डायमेंसिटी 1200-AI दिया जा सकता है। Poco F3 GT: संभावित कीमत Poco F3 GT फोन Redmi K40 Gaming Edition का रिब्रांडेड वर्जन है जिसे चीन में अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत CNY 1,999 यानी करीब 23,000 रुपये है। इसमें 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 5065 एमएएच की बैटरी दी गई है। OnePlus Nord 2 5G: संभावित कीमत OnePlus Nord CE 5G में 29,999 रुपये है। ऐसे में अपकमिंग Nord 2 5G की कीमत इसी के आस-पास होने की उम्मीद है। इसमें 6.4 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया होगा। फोन में 30W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3k01vPu

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट