कैमरा और बैटरी करेगी इंप्रेस! मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर के साथ Vivo Y53s लॉन्च, देखें खूबियां-कीमत

and Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Vivo ने वीवो वाई53एस का 4जी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस फोन की खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ उतारा गया है। आइए आपको अब Vivo Y53s के सभी स्पेसिफिकेशन और कीमत की विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले: फोन में 6.58 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है और इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Helio G80 SoC के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। सॉफ्टवेयर: डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये लेटेस्ट Vivo Phone एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। कैमरा: Vivo Y53s के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरे दिए गए हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। बैटरी: 5000mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये भी पढ़ें- कनेक्टिविटी: फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई और ब्लूटूथ वर्जन 5 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 164x75.46x8.38 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है। Priceकंपनी ने अपने इस हैंडसेट का सिंगल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी कीमत VND 6,990,000 (लगभग 22,700 रुपये) है। फोन के दो कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, ब्लू पर्पल और ब्लैक ग्रीन।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UAMetw

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट