नई दिल्ली। भारत में एक शानदार 5G फोन लॉन्च किया गया था जिसका नाम था। इस फोन को कई जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। इनमें 12 जीबी तक की रैम, 50 मेगापिक्सल का सेंसर, 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर, Warp Charge 65W टेक्नोलॉजी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट भी अच्छा है तो आज से इस फोन को उपलब्ध कराया जा रहा है। इस फोन को दोपहर 12 बजे से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिसके बाद फोन को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। OnePlus Nord 2 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है। भारत में इस फोन को ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो इसके साथ HDFC बैंक के कार्ड्स पर 10 फीसदा का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ 1 टीबी क्लाउड स्टोरेज भी दी जाएगी। इसके अलावा 14,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरी वैल्यू ले लेता है तो उन्हें यह फोन 15,599 रुपये में मिल सकता है। स्टैंडर्ड EMI के साथ फोन को 1,412 रुपये के प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। OnePlus Nord 2 5G के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है जो OxygenOS पर आधारित है। इसमें 6.43 इंच का फुल-एचडी+ फ्लूइड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200-एआई प्रोसेसर से लैस है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.88 है। दूसरा f/2.25 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। तीसरा एफ/2.5 लेंस से लैस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ नेवआईसी, एनएफसी और USB Type-C पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो Warp Charge 65W टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WbIH5M
0 Comments