नई दिल्ली शाओमी ने पिछले सप्ताह भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। नोट सीरीज में इससे पहले 4 स्मार्टफोन्स देश में आ चुके हैं। Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro, Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10S भी इस सीरीज के फोन हैं। कंपनी के रेडमी ब्रैंड का पहला 5G स्मार्टफोन है। रेडमी नोट 10टी 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन जैसी खूबियां हैं। Redmi Note 10T 5G: कीमत व ऑफर्स रेडमी नोट 10टी 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन क्रोमियम वाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, मेटैलिक ब्लू और मिंट ग्रीन कलर में मिलता है। हैंडसेट को ऐमजॉन, मीडॉटकॉम, मी होम स्टोर्स और 26 जुलाई से ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर की बात करें तो फोन को एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1 हजार रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑप्शन भी मिलेगा। Redmi Note 10T 5G: स्पेसिफिकेशन्स ड्यूल सिम वाला रेडमी नोट 10टी 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI पर चलता है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1080x2000 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर व 4 जीबी और 6 जीबी रैम मिलते हैं। फोन में 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 10टी 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रेडमी नोट 10टी 5जी में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है। रेडमी नोट 10टी 5जी को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 161.81x75.34x8.92 मिलीमीटर और वज़न 190 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड ब्लास्टर, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं। फोन में साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2WeQnnP
0 Comments