48MP फ्रंट कैमरा वाले Tecno Camon 17 Pro की पहली सेल आज, 1 हजार से भी कम में आ जाएगा घर

नई दिल्ली। हाल ही में Tecno ने दो नए स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च किए थे जिसका नाम Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro है। ये दोनों ही डिवाइसेज Amazon Prime Day सेल के दौरान आज से सेल के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। दोनों ही मॉडल्स में 90Hz डिस्प्ले, 256 जीबी तक का स्टोरेज एक्सपेंशन और 5000 एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं, फोन का Pro मॉडल 48 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो इस फोन का दमदार फीचर कहा जा सकता है। खासतौर से इस प्राइस रेंज में। तो चलिए जानते हैं कि Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro की कीमत क्या है और इसके साथ क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं। Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro की कीमत और ऑफर्स: Tecno Camon 17 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, Tecno Camon 17 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। Tecno Camon 17 Pro को आर्क्टिक डाउन कलर और Tecno Camon 17 को फ्रॉस्ट सिल्वर, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। ऑफर्स की बात करें तो इसके साथ HDFC बैंक के कार्ड्स पर 10 फीसदा का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा बेस वेरिएंट पर 12,150 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर यूजर अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरी वैल्यू ले लेता है तो उन्हें यह फोन 849 रुपये में मिल सकता है। स्टैंडर्ड EMI के साथ फोन को 612 रुपये के प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। वहीं, हाई-एंड वेरिएंट पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर यूजर अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर पूरी वैल्यू ले लेता है तो उन्हें यह फोन 3,599 रुपये में मिल सकता है। स्टैंडर्ड EMI के साथ फोन को 800 रुपये के प्रतिमाह देकर खरीदा जा सकेगा। Tecno Camon 17 और Tecno Camon 17 Pro के फीचर्स: दोनों ही मॉडल्स में 6.8 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2460 है। इनका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इनका आस्पेक्ट रेश्यो 20.5:9 है। Tecno Camon 17 में मीडियाटेक हेलियो जी85 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Tecno Camon 17 Pro में मीडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है। दोनों ही फोन्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Tecno Camon 17 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। बाकी के तीन कैमरा 2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, Tecno Camon 17 Pro में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। फोन का सेंकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। बाकी के दो कैमरा 2 मेगापिक्सल के हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zxUCcC

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट