नई दिल्ली HMD Global ने मंगलवार को नए फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन XR20 से पर्दा उठा दिया। कंपनी ने वादा किया है कि XR20 को चार तक सिक्यॉरिटी अपडेट और तीन साल तक ऐंड्रॉयड ओएस अपडेट मिलेंगे। नए नोकिया फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं नए नोकिया XR20 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ। Nokia XR20: कीमत व स्पेसिफिकेशन्स नोकिया एक्सआर20 को 550 डॉलर (करीब 40,910 रुपये) में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट अल्ट्रा ब्लू या ग्रेनाइट ग्रे कलर वेरियंट में मिलेगा। फोन की बिक्री 24 अगस्त से शुरू होगी। फिलहाल भारत में हैंडसेट को लॉन्च किए जाने से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है। Nokia XR20: स्पेसिफिकेशन्स Nokia XR20 में 6.67 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 चिपसेट दिया गया है। रैम 6 जीबी जबकि इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। नोकिया XR20 को कंपनी 'Life-Proof' स्मार्टफोन कह रही है। हैंडसेट में एक रग्ड कवर है जो MIL-STD810H सर्टिफाइड है यानी 1.8 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी कोई नुकसान नहीं होगा। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस दिया गया है। नोकिया के इस नए फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस लेंस है। हैंडसेट में 4630mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी ने दो दिन तक बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया है। बैटरी 18वाट वायर्ड और 15वाट वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। नोकिया एक्सआर20 में स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें बेहतर डीटेलिंग के लिए OZO प्लेबैक टेक्नॉलजी दी गई है। हैंडसेट में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। नोकिया एक्सआर20 में एक कस्टम बटन भी दिया गया है जिसे आप कोई भी ऐक्शन या ऐप के लिए सेट कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zA0xOi
0 Comments