नई दिल्ली।Nokia Best Feature Phone Below 2500 Rupees In India: फीचर फोन की बात जब भी होती है तो Nokia का जिक्र जरूर होता है। ऐसे में आप भी अगर शौकिया तौर पर या जरूरत के लिए नोकिया के सस्ते फीचर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको 1200 रुपये से लेकर 2500 रुपये प्राइस रेंज में नोकिया के 5 शानदार फीचर फोन के बारे में बताएंगे, जो सस्ते जरूर हैं, लेकिन फीचर्स में अच्छे हैं और आपके कई काम के हैं। नोकिया के ये फीचर फोन Nokia 105, Nokia 150, Nokia 110, Nokia 125 और Nokia 1230 हैं और आप इन्हें अमेजन पर खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें- इतना सस्ता कहां मिलेगा?आप अगर नोकिया के 1500 रुपये से कम के फीचर फोन खरीदना चाहते हैं तो आप NOKIA 105 Dual SIM ब्लैक कलर ऑप्शन में महज 1299 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फीचर फोन में एफएम के साथ ही 500 एसएमएस, 2000 कॉन्टैक्ट स्टोर करने की क्षमता है। वहीं नोकिया का सबसे सस्ता फीचर फोन Nokia 105 आपको सिंगल सिम और पिंक कलर ऑप्शन में सिर्फ 1230 रुपये में मिल जाएगा। Nokia 110 Dual SIM आप ब्लैक कलर ऑप्शन में 1664 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 1.77 इंच का डिस्प्ले, एफएम रेडियो समेत कई अन्य फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- कम दाम में ज्यादा फीचर्स2500 रुपये से कम में आपको नोकिया का शानदार फीचर फोन Nokia 150 ब्लैक कलर ऑप्शन में 2399 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, फ्लैश के साथ रियर कैमरा, 3.5 mm हेडफोन जैक, वायरलेस FM रेडियो और MP3 प्लेयर के साथ ब्लूटूथ की भी सुविधा मिलेगी। NOKIA 125 डुअल सिम आप अमेजन पर 2099 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फीचर फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले, 3.5 mm हेडफोन जैक, वायरलेस FM रेडियो समेत कई खास फीचर्स हैं। ये भी पढ़ें- करोड़ों लोगों के पास फीचर फोनआपको बता दूं कि दुनिया 5G टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन भारत अभी भी 4G, 3G, 2G टेक्नॉलजी पर ही अटका पड़ा है और यहां भले 5जी स्मार्टफोन धड़ल्ले से बिक रहे हों, लेकिन एक बड़ी आबादी अब भी सस्ते फीचर फोन को ही अपनी दुनिया मानती है और 2जी, 3जी नेटवर्क ही उनके लिए बाकी दुनिया से कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा जरिया है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iUwABT
0 Comments