Motorola Edge 20: भारत आने से पहले कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा, जानें क्या होगा खास

नई दिल्ली इस महीने के आकिर तक कई मार्केट्स में Edge 20 सीरीज का ऐलान कर सकती है। अब Tech Radar की एक नई रिपोर्ट में एज 20 के भारत में लॉन्च होने के समय और कीमत का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, एज 20 मिड-रेंज फोन को भारत में इस महीने के आखिर या अगस्त में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस को 30,000 रुपये के आसपास पेश किए जाने की उम्मीद है। इस कीमत के साथ मोटो एज 20 को रियलमी एक्स7 मैक्स 5G, शाओमी मी 11एक्स और आने वाले वनप्लस नॉर्ड 2 व पोको एफ3 जीटी जैसे हैंडसेट्स से चुनौती मिलेगी। एस20 को भारत में आने से पहले ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में मोटोरोला एस20 को किसी दूसरे नाम से उपलब्ध कराया जा सकता है। पिछली रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि एज 20 लाइनअप में दूसरे फोन्स जैसे एज20 प्रो और एज 20 लाइट भी लॉन्च होंगे। हाल ही में एक लीक में टिप्स्टर इवान ब्लास ने बताया था कि लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला भारत में एज20 प्रो और लाइट स्मार्टफोन्स पेश करेगी। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इन डिवाइसेज को कब भारतीय मार्केट में लाया जाएगा। Motorola Edge 20: संभावित स्पेसिफिकेशन्स मोटो एज 20 में 6.67 इंच फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले हो सकती है जिस पर बीच में पंच-होल डिजाइन दी जाएगी। स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर वाले इस फोन में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी होगी जो फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आएगी। एज 20 में आगे की तरफ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 16 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल लेंस और 3x ज़ूम सपॉर्ट के साथ 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा हो सकता है। फोन में मोनो स्पीकर और गूगल असिस्टेंट बटन दिए जा सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3e31bvv

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट