नई दिल्ली भारत में अपनी A-सीरीज का एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आने वाले Galaxy A-3s स्मार्टफोन का सपॉर्ट पेज कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लाइव हो गया है। दक्षिण कोरियाई कंपनी जल्द इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल सैमसंग ने लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है। बता दें कि हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी ए22 5G को भारत लाया गया है। को पहले ही मल्टीपल सर्टिफिकेशन मिल चुका है। हाल ही में फोन को इंडोनेशिया की TKDN सर्टिफिकेशन साइट पर भी देखा गया था। इस लिस्टिंग से फोन में 4G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने का पता चला था। सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर बने सपॉर्ट पेज से गैलेक्सी ए03एस के मॉडल नंबर के अलावा और किसी जानकारी का पता नहीं चला है। गैलेक्सी ए03एस का मॉडल नंबर SM-A037F/DS है। कई लिस्टिंग से फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी मिल चुकी है। FCC वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चला था कि गैलेक्सी ए03एस में 5000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट मिल सकता है। गैलेक्सी ए03एस को इसी मॉडल नंबर के साथ बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी लिस्ट किया जा चुका है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। सैमसंग के इस फोन को और भी रैम विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड 11 के साथ OneUI 3.0 स्किन मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा गैलेक्सी ए03एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले और फ्रंट में नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हो सकते हैं। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक होने की भी खबरें हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BUHznE
0 Comments