आ गई कम कीमत में बॉडी टेंपरेचर बताने वाली स्मार्टवॉच Mobvoi TicWatch GTH, मिलेगी 10 दिनों की बैटरी लाइफ

Smartwatch under 5000: वियरेबल टेक्नोलॉजी कंपनी Mobvoi ने भारत में ग्राहकों के लिए एक शानदार स्मार्टवॉच TicWatch GTH लॉन्च कर दी है। सबसे पहले आपको इस वॉच की सबसे बड़ी खूबी के बारे में बताते हैं, इस वॉच को Skin Temperature Measurement फीचर के साथ कंपनी ने उतारा है, जी हां इसका मतलब यह हुआ कि वॉच आपको आपका बॉडी टेंपरेचर की जानकारी देगी। सिर्फ एक ही नहीं, इस वॉच में कई काम के फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे तो आइए आपको Mobvoi TicWatch GTH स्मार्टवॉच की भारत में कीमत और फीचर्स की जानकारी देते हैं। Mobvoi TicWatch GTH Specificationsहाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इस वॉच में 1.55 इंच कलर डिस्प्ले है। बता दें कि वॉच 5 ATM वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ आती है और इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास स्क्रीन दी गई है। ये भी पढ़ें- कंपनी के मुताबिक, TicWatch GTH ऐसी पहली TicWatch है और कुछ स्मार्टवॉच/वियरेबल्स में से एक है जिसमें ग्राहकों को Skin Temperature Measurement फीचर जो आपके बॉडी टेंपरेचर को ट्रैक करता है। 260mAh की बैटरी इस वॉच में जान फूंकने का काम करती है, अमेजन पर लिस्टिंग के अनुसार सिंगल चार्ज पर यह वॉच 10 दिनों की बैटरी लाइफ देती है। स्लीप ट्रैकिंग फीचर देती है जिससे आप अपनी स्लीप परफॉर्मेंस को ट्रैक कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- इस वॉच में आपको SpO2 Sensor मिलेगा जो ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने में आपकी मदद करेगा। इसके अलावा यह 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग की भी सुविधा प्रदान करता है। इस वॉच में 14 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जैसे कि इनडोर और आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, जंप रोप, इनडोर और आउटडोर साइकलिंग, फ्रीस्टाइल एक्सरसाइज, रोइंग, योगा आदि। यदि आप भी इस Smartwatch को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि भारतीय बाजार में इस वॉच की कीमत 4,799 रुपये तय की गई है। इस वॉच को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीद सकेंगे।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2VvW5Sd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट