Jio का जलवा! डाउनलोडिंग स्पीड में अव्वल है मुकेश अंबानी की कंपनी, देखें Airtel और Vi के हाल

नई दिल्ली।Jio Fastest internet Speed Provider Airtel Vi TRAI: भारत की सबसे पॉपुलर टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio ने डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है और उसे टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने एक बार फिर से सबसे तेज डाउनलोड स्पीड मुहैया कराने वाला टेलिकॉम नेटवर्क बताया है। वहीं Vodafone-Idea (Vi) ने अपलोडिंग स्पीड के मामले में बाजी मारी है। डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड के मामले में दूसरे नंबर की टेलिकॉम कंपनी का परफॉर्मेंस जियो और वीआई के मुकाबले कम रहा है और यूजर्स को बेहतर डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड नहीं मिली। ये भी पढ़ें- जियो की डाउनलोडिंग स्पीड 21.9 Mbpsअपने करोड़ों यूजर्स को सबसे तेज डाउनलोडिंग स्पीड मुहैया कराने के मामले में जियो का परफॉर्मेंस दिन-ब-दिन सुधर ही रहा है। ट्राई की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, जियो की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 21.9 Mbps रही है। वहीं वोडाफोन-आइडिया की डाउनलोडिंग स्पीड 6.5 Mbps रही। एयरटेल की हालत तो और ज्यादा खराब है और यूजर्स को बस 5 Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड मिली, जो कि जियो और एयरटेल के मुकाबले काफी बेहतर है। अपलोडिंग स्पीड की बात करें तो वोडाफोन-आइडिया की स्थिति सबसे अच्छी है और यूजर्स को 6.2 Mbps की स्पीड मिलती है। अपलोडिंग स्पीड के मामले में एयरटेल की स्थिति जियो से बेहतर है और वह दूसरे स्पॉट पर है। वहीं जियो अपलोडिंग स्पीड के मामले में तीसरे स्थान पर है। ये भी पढ़ें- भारत की टेलिकॉम कंपनियांआपको बता दूं कि भारत में रिलायंस जियो के सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और हर महीने लाखों लोग मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी से जुड़ रहे हैं। वहीं एयरटेल सब्सक्राइबर्स के लिहाज से भारत का दूसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क है। वोडाफोन-आइडिया की स्थिति धीरे-धीरे बेहतर हो रही है और वह भारत का तीसरा सबसे बड़ा टेलिकॉम नेटवर्क है। सरकारी कंपनी बीएसएनएल की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और यह प्राइवेट प्लेयर के मुकाबले काफी दयनीय स्थिति में है। ये सारी कंपनियां अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज प्लान पेश करती है, जिनमें यूजर्स को डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई अन्य सुविधाएं मिलती हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hTPsQZ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट