नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग वेबसाइट ने पिछले कुछ महीनों में नए फीचर लॉन्च किए हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को दोगुना कर देते हैं। अब कंपनी एक और नए फीचर पर काम कर रही है जिसका इंतजार यूजर्स को पिछले काफी समय से था। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के आधिकारिक फीचर लॉन्च करने पर काम कर रही है जिसके जरिए iPhone से एंड्रॉइड में चैट्स को ट्रांसफर किया जा सकेगा। जैसे ही यह फीचर यूजर्स के बीच पेश किया जाएगा तो यूजर्स को काफी सुविधा हो जाएगी। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें यह दिखाया गया है कि फीचर लॉन्च होने के बाद कैसे काम करेगा। इस फीचर का नाम Move chats to Android होगा। इस विकल्प को WhatsApp iOS प्लेटफॉर्म पर अलग से जोड़ा जाएगा। हालांकि, WhatsApp ने अभी तक iOS से एंड्रॉइड चैट ट्रांसफर फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल यह अंडर डेवलपमेंट है और उम्मीद की जा रही है कि इसे iOS बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा। WhatsApp के लॉन्च होने के बाद यूजर्स के सामने यह सबसे बड़ी समस्याओं में से एक रहा है कि वो अपनी iOS की चैट्स को एंड्रॉइड में ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब कंपनी इस फीचर को भी यूजर्स के बीच पेश कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस साल अप्रैल से चैट ट्रांसफर फीचर पर काम कर रहा है। कथित तौर पर यह फीचर WhatsApp के सॉफ्टवेयर में कुछ महीनों से दिखाई दे रहा है। जहां लेटेस्ट रिपोर्ट्स iOS से एंड्रॉइड चैट ट्रांसफर फीचर की बात कर रही हैं। वहीं, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में यह कहा गया था कि एंड्रॉइड से iOS चैट ट्रांसफर फीचर भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इन दोनों के ही बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी हासिल नहीं हुई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3j3yPDb
0 Comments