पहली बार ऐसा ऑफर! Flipkart Electronic Sale में नए Mi 11 Lite पर बंपर छूट, जानें सारे ऑफर्स

नई दिल्ली शाओमी ने पिछले महीने ही देश में Mi-11 सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च किया है। कंपनी को 2021 का सबसे पतला और हल्का फोन बता रही है। शाओमी के इस फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 जीबी तक रैम 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। अगर आप फोन को खरीदने के लिए किसी सेल का इंतजार कर रहे हैं तो अभी सही समय है। मी 11 लाइट को Flipkart Electronic Days सेल से बैंक ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ लिया जा सकता है। जानें सारे ऑफर्स के बारे में। Mi 11 Lite: कीमत व ऑफर्स फ्लिपकार्ट सेल में मी 11 लाइट स्मार्टफोन लेने पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड नॉन ईएमआई और क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जाएगा। वहीं एमेक्स नेटवर्क कार्ड के पहले ट्रांजैक्शन पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। फोन को 2,445 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। ICICI मास्टर कार्ड क्रेडिट कार्ड के पहले ट्रांजैक्शन पर 10 फीसदी छूट मिलेगी। हैंडसेट के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। फोन पर 15,300 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Mi 11 Lite: स्पेसिफिकेशन्स मी 11 लाइट में 6.55 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 से 90 हर्ट्ज़ के बीच है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 618 GPU है। हैंडसेट में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के विकल्प मिलते है। फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। मी 11 लाइट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेकंडरी और 5 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई 802.11एसी, इन्फ्रारेड, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 4250mAh की बैटरी दी गई है जो 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TWr5dv

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट