क्या आपके पास भी आया है इस नंबर से मैसेज? तुरंत कर दें डिलीट नहीं तो बैंक अकाउंट का सारा पैसा हो जाएगा खाली

नई दिल्ली। आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है क्योंकि ज्यादातर यूजर्स ने महामारी के कारण अपने कदम ऑनलाइन पेमेंट की तरफ बढ़ाए हैं। हालांकि, सुविधा के साथ-साथ ऐसे ऑनलाइन तरीके कई ऑनलाइन घोटालों को भी जन्म देते हैं। एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने हाल ही में टेलीकॉम ग्राहकों को साइबर फ्रॉड के खिलाफ सावधान रहने की चेतावनी दी है जिसमें हैकर्स फ्रॉड करने के लिए यूजर से ओटीपी प्राप्त करना शामिल है। तो आइए जानते हैं क्या है यह मामला। कैसे किया जाता है यह नया फर्जीवाड़ा: यूजर को अब केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए एसएमएस मिल रहे हैं जिसमें कहा जाता है कि इस मेसेज का रिप्लाई नहीं करेंगे तो 24 घंटों में आपका नंबर ब्लॉक हो जाएगा। , और यहां तक कि यूजर्स को कंपनी के अधिकारियों की आड़ में केवाईसी वेरिफिकेशन के लिए स्कैम के मैसेज मिल रहे हैं। ट्विटर पर कई यूजर्स ने इस तरह के फ्रॉड मैसेज के बारे में बताया है जिसमें यूजर्स का ब्योरा मांगा जाता है। जिन लोगों के पास एयरटेल का सिम कार्ड है, उनके मोबाइल नंबर पर 9114204378 से एक मैसेज आता है। इसमें लिखा होता है कि डियर एयरटेल यूजर, आज आपकी सिम बंद हो जाएगी। कृपया अपना सिम कार्ड अपडेट करें। इसके लिए तुरंत ही आपको 8582845285 नंबर पर फोन करना होगा। आपका सिम कुछ देर बाद ब्लॉक कर दिया जाएगा। इस फर्जीवाड़े से बचें और इन बातों का रखें ध्यान: यूजर्स को ध्यान देना चाहिए कि टेलिकॉम कंपनियां नंबर को इश्यू करने के बाद केवाईसी वेरिफिकेशन नहीं मांगती हैं। अगर ऐसा होता भी है तो यह आधिकारिक चैनल्स के जरिए से होता है न कि अननॉन नंबर्स के जरिए होता है। यूजर को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या किसी भी नंबर पर कॉल न करें और उन पर ध्यान न दें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2VmQmhu

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट