नहीं बन पा रहा है AC का बजट तो डोंट वरी, 1 हजार से भी कम आपके घर पहुंच जाएंगे ये पोर्टेबल एयर कूलर्स

नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में ज्यादातर घरों में डेजर्ट कूलर देखने को मिलते हैं। कई बार गर्मी इतनी भीषण और चिपचिपी हो जाती है तो बिना कूलर राहत मिल पाना मुश्किल हो जाता है। कूलर को गर्मी में लाइफलाइन भी कहा जा सकता है। जो लोग AC नहीं खरीद पाते हैं वे एक अच्छा कूलर खरीदते हैं और गर्मी से राहत पाते हैं। इसी के चलते आज हम आपके लिए कूलर के कुछ विकल्पों की जानकारी लाए हैं जो किफायती को हैं ही और साथ ही साथ पोर्टेबल भी हैं। इन्हें कई ऑफर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। Grand 72 Desert Cooler - 72L, Off-White: इसकी MRP 14,990 रुपये है। लेकिन इसे 3,540 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,450 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 539 रुपये प्रतिमाह देकर भी खरीद सकते हैं। ऐसे में ये आपके बजट में भी आ जाएगा और आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 स्पीड फैन, हनीकॉम्ब, कैस्टर व्हील्स, वॉटर लेवल इंडीकेटर और 72 लीटर की टैंक कैपेसिटी दी गई है। GHRACAWW220 Desert Air Cooler - 70L, White: इसकी MRP 17,250 रुपये है। लेकिन इसे 2,95 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,295 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 673 रुपये प्रतिमाह देकर भी खरीद सकते हैं। ऐसे में ये आपके बजट में भी आ जाएगा और आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें 3 स्पीड सेटिंग्स, ऑटो स्विइंग, आइस चैंबर और 70 लीटर की टैंक कैपेसिटी दी गई है। CD6501H Desert Air Cooler - 65 Litres, Black: इसकी MRP 15,290 रुपये है। लेकिन इसे 3,291 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 565 रुपये प्रतिमाह देकर भी खरीद सकते हैं। ऐसे में ये आपके बजट में भी आ जाएगा और आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें एरोफैन टेक्नोलॉजी के साथ फैन ब्लेड्स, हॉनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स, एनर्जी एफिशियंसी, एडवांस वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के साथ आता है। इसमें 65 लीटर की कैपेसिटी दी गई है। Ozone 75-Litre Inverter Compatible Desert Air Cooler: इसकी MRP 17,200 रुपये है। लेकिन इसे 5,900 रुपये के डिस्काउंट के साथ 11,300 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 532 रुपये प्रतिमाह देकर भी खरीद सकते हैं। ऐसे में ये आपके बजट में भी आ जाएगा और आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें एनहैंस्ड एयर फ्लो और कूलिंग, इनवर्टर कैपेबिलीट, ड्यूरेबिलिटी, 190 वॉट पावर खपत जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 75 लीटर की कैपेसिटी दी गई है। इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। Sumo 75 XL Powerful Desert Air Cooler 75-litres: इसकी MRP 13,499 रुपये है। लेकिन इसे 400 रुपये के डिस्काउंट के साथ 13,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो आप इसे 617 रुपये प्रतिमाह देकर भी खरीद सकते हैं। ऐसे में ये आपके बजट में भी आ जाएगा और आपको एक साथ ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं करने होंगे। फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर फैन, 3-स्लाइड हनीकॉम्ब पैड्स, i-Pure कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 75 लीटर की कैपेसिटी दी गई है। इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kZcTvs

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट