नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने वियतनाम मार्केट में अपना नया हैंडसेट C सीरीज के तहत लॉन्च कर दिया है। Realme C21Y में यूनिसॉक टी610 चिपसेट दिया गया है। साथ ही 4 जीबी रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। इसे अन्य बाजारों में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। इस फोन के लॉन्च की खबर रिपोर्ट्स के अनुसार ही आ रही हैं। तो आइए जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत। Realme C21Y की कीमत और उपलब्धता: इस फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,490,000 वियतनामी डॉन्ग यानी करीब 11,300 रुपये है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,990,000 वियतनामी डॉन्ग यानी करीब 13,000 रुपये है। इसे ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है। लेकिन यह फोन न तो वियतनामी वेबसाइट पर लिस्ट पर लिस्ट किया गया है और न ही कंपनी के सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की गई है। Realme C21Y के फीचर्स: यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का HD प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1600x720 है। इसके फ्रंट में नॉच कटआउट है जिसमें फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह यूनिसॉक टी610 चिपसेट से लैस है। साथ ही इसमें माली जी52 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी और 4 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 32 जीबी और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। वहीं, इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है। फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Realme C21Y को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yev9En
0 Comments