4,000 रुपये के कैशबैक के साथ Mi 11X 5G खरीदने का सुनहरा मौका, फिर नहीं मिलेगा ऐसा ऑफर

नई दिल्ली। अगर आप एक बढ़िया 5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके लिए एक धांसू ऑफर की जानकारी लाए हैं। अप्रैल महीने में Xiaomi ने भारतीय मार्केट में Mi 11X 5G लॉन्च किया था।Mi 11 Ultra और Mi 11X Pro भी लॉन्च किया गया था। लेकिन इन तीनों में Mi 11X 5G ही सबसे किफायती वेरिएंट था। अगर आपने इस फोन को खरीदने के बारे में सोचा है लेकिन अब तक खरीदा नहीं है तो इस पर चल रही डील्स आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगी। इसके साथ कई जबरदस्त ऑफर्स दिए जा रहे हैं। तो चलिए पढ़ते हैं Mi 11X 5G पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में। इससे पहले बता दें कि यह ऑफर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर उपलब्ध हैं। Mi 11X 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 33,999 रुपये लिस्ट है जिसे 4,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, फोन को 29,999 रुपये की कीमत के साथ ही लॉन्च किया गाय था। इसके साथ ही अगर यूजर यूपीआई पेमेंट के जरिए भुगतान करते हैं तो उन्हें 4,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा आपको नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आपके पास BFL EMI Network कार्ड है तो आप नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही आपको Mi WiFi Smart Speaker 1,999 रुपये में मिल जाएगा। इसकी वास्तविक कीमत 3,999 रुपये है। वहीं, फोन की स्क्रीन का एक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन दी जा रही है जिसके तहत साल में दो बार क्लेम लिया जा सकता है। वहीं, इन्हीं सब बेनिफिट्स के साथ फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत 31,999 रुपये है। Mi 11X 5G के फीचर्स: इसमें 6.67 इंच का एमोलेड फुल एचडी प्लस डॉटडिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400 x 1080 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम तक की रैम से लैस है। साथ ही 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4520 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में 48 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है। यह MIUI 12 पर आधारित है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hswKjd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट