32GB रैम और अल्टीमेट गेमिंग एक्सपीरियंस के साथ लॉन्च हु्आ Lenovo Legion 5 Pro, होथ उड़ा देगी कीमत

ई दिल्ली। भारतीय मार्केट में एक नया गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किया गया है जिसका नाम है। इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिसमें लेटेस्ट AMD Ryzen 5000 सीरीज प्रोसेसर शामिल हैं। Legion 5 Pro, को अन्य Legion गेमिंग लैपटॉप्स के साथ जनवरी महीने में ग्लोबली लॉन्च किया था। यह हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले के साथ हाई रिफ्रेश रेट उपलब्ध कराता है। Legion 5 Pro में एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 30 सीरीज जीपीयू और आरजीबी लाइटनिंग भी ऑफर की जाती है। Lenovo ने इस लैपटॉप के लिए Legion Ultimate सपोर्ट की भी घोषणा की है जो गेमर्स के लिए जबरदस्त फीचर साबित होगा। Lenovo Legion 5 Pro की कीमत: Lenovo Legion 5 Pro की शुरुआती कीमत 1,39,990 रुपये है। यह वेरिएंट एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3060 जीपीयू और 16 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं, एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3070 जीपीयू और 32 जीबी रैम के साथ आने वाला वेरिएंट 1,59,990 रुपये में आता है। दोनों ही मॉडल्स को स्टॉर्म ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है। इसके प्री-ऑर्डर्स ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Lenovo India पर शुरू हो गए हैं। अगले महीने से इसे सभी ऑफलाइन चैनल्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। Legion Ultimate सपोर्ट को एक साल के लिए 999 रुपये में और दो साल के लिए 1,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Lenovo Legion 5 Pro के फीचर्स: यह विंडोज 10 पर काम करता है। इसमें 16 इंच की WQXGA आईपीएस की स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2560x1600 है। इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। इसमें 100 फीसद एसआरजीबी कवरेज है। साथ ही डॉल्बी विजन, एचडीआर400 सर्टिफिकेशन, फ्रीसिंक, जी-सिंक और एक्स राइट पैनटोन फैक्टर कलर कैलिब्रेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह लैपटॉप एएमडी राइजन 7 5800H प्रोसेसर और एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3070 जीपीयू और 32 जीबी रैम तक के वेरिएंट के साथ आता है। इसमें 2W स्पीकर और नैहिमिक ऑडियो दिया गया है। साथ ही शटर के साथ 720p वेबकैम के साथ कैमरा दिया गया है। Lenovo Legion 5 Pro में 80Whe की बैटरी दी गई है जो रैपिड चार्ज फीचर के साथ आती है। यह 30 मिनट में लैपटॉप को 50 फीसद तक चार्ज कर देती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, 4 यूएसबी 3.0 टाइप-ए पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3iPgU2W

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट