पूरे फॉर्म में है Vivo!IPL के साथ साझेदारी कर ला रही है Vivo X70 Series स्मार्टफोन, जानें सबकुछ

चीनी स्मार्टफोन कंपनी इस समय पूरे फॉर्म में है। हाल ही में कंपनी ने X60 सीरीज लॉन्च की और अब कंपनी ने अपनी अगली फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो अपनी Vivo X70 सीरीज को भारत में सितंबर में लॉन्च करेगी और इसके लिए कंपनी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ साझेदारी करेगी। बता दें कि दिसंबर में चीन में डेब्यू करने के बाद Vivo X60 सीरीज ने मार्च में भारतीय बाजार में एंट्री की। चीन में वीवो X60 और X60 Pro को Exynos 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया जबकि भारत में इन्हें Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ उतारा गया। X60-सीरीज के समान X70-सीरीज में भी कंपनी तीन फोन ला सकती है लेकिन फिलहाल कंपनी ने अपने अगले फ्लैगशिप X-सीरीज़ फोन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। टिपस्टर ने शेयर की जानकारीटिपस्टर योगेश के हवाले से गिजमोचाइना की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो X70 सीरीज को भारत में आईपीएल के साथ साझेदारी में सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुसार शेष IPL मैच यूएई में सितंबर और अक्टूबर में होने वाले हैं। वीवो आईपीएल का स्पॉन्सर है इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है अगर कंपनी आईपीएल के अनुरूप अपने नए फ्लैगशिप वीवो X70 सीरीज फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशनअभी तक, वीवो X70 सीरीज़ के बारे में बहुत कम जानकारी दी गई है। पिछले महीने की शुरुआत में, कथित वीवो X70 Pro+ के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन सामने आए थे और यह संभवत: वीवो X60 प्रो+ की तरह ही सीरीज में टॉप-टियर वेरिएंट होगा। वीवो X70 Pro+ को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी और प्राइमरी सेंसर के लिए 1/1.28-इंच सेंसर के साथ आने के लिए कहा जा रहा था। प्रोसेसर को छोड़कर, ये X60 Pro+ पर अपग्रेड किए गए स्पेसिफिकेशन हैं। गीकबेंच लिस्टिंग पर बी स्पॉट हो चुका है फोनफिर पिछले महीने, मॉडल नंबर V2123A के साथ एक वीवो फोन, जिसे वैनिला वीवो X70 माना जा रहा था, को गीकबेंच लिस्टिंग में नए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर के साथ स्पॉट किया गया था। फोन 8GB रैम से लैस था जो Android 11 पर चल रहा था। विशेष रूप से, Vivo X70 मॉनीकर को कथित तौर पर IMEI डेटाबेस में मॉडल नंबर V2104 के साथ देखा गया था। फिलहाल वीवो ने आधिकारिक तौर पर अपकमिंग वीवो X70 सीरीज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vJ6dEf

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट