Vivo Y51A का सस्ता वेरिएंट 6GB रैम के साथ लॉन्च, देखें कीमत और फीचर्स की डिटेल

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भारतीय मार्केट में का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यह 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इससे पहले जनवरी महीने में फोन का 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था। यह टाइटेनिमय सैफायर और क्रिस्टल सिंफनी कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा, एंड्रॉइडड 11, 5000 एमएएच की बैटरी शामिल है। तो आइए जानते हैं Vivo Y51A की कीमत और फीचर्स। Vivo Y51A के ऑफर्स: यह 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 16,990 रुपये है। इससे पहले जनवरी महीने में फोन का 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 17,990 रुपये है। Vivo Y51A के फीचर्स: इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2408 × 1080 है। यह कैपेसिटिव टच-डिस्प्ले के साथ आता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस है। इसका नया वेरिएंट 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। वहीं, जनवरी महीने में इस फोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया गया था। इसकी स्टोरेज को 1 टीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यह फोन Funtouch OS 11 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल (f/1.79) का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल (f/2.2) और तीसरा 2 मेगापिक्सल (f/2.4)का है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर (f/2.0) दिया गया है। इसका कैमरा पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, लाइव फोटो, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो, डॉक्ट, सुपर नाइट मोड, एआई 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 2.4GHz / 5GHz, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, GPS, BeiDou, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/35YUm9H

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट