नई दिल्ली ने आखिरकार अपना गैलेक्सी ए22 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी ए22 4G से भी पर्दा उठा दिया। बता दें कि और Galaxy A22 4G स्मार्टफोन्स के बारे में पिछले काफी समय से लीक में जानकारी सामने आ रही है। इन स्मार्टफोन्स को मिड-रेंड प्राइस सेगमेंट में उतारा गया है। Samsung Galaxy A22 5G: कीमत और उपलब्धता गैलेक्सी ए22 5G ब्रिटेन में 199 यूरो (करीब 22,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। हैंडसेट प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है और ग्रे, वाइट व वॉयलट कलर में मिलता है। Samsung Galaxy A22 5G: स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी ए22 5G में 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी इनफिनिटी-V डिस्प्ले है। फोन में फुल एचडी+ स्क्रीन रेजॉलूशन मिलता है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट है। फोन को को कंपनी ने 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लॉन्च किया है। हैंडसेट की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कैमरे की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ए22 5G में स्क्वायर-शेप रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। गैलेक्सी ए22 में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। गैलेक्सी ए22 5G को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। सैमसंग का यह फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड 3.1 सैमसंग वन यूआई के साथ आता है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Samsung Galaxy A22 5G: कीमत और उपलब्धता गैलेक्सी ए22 4G वेरियंट की बात करें तो यह भी 5G वेरियंट जैसा ही है। 4जी फोन में थोड़ी छोटी 6.4 इंच सुपर एमोलेड इनफिनिटी-V स्क्रीन दी गई है। लेकिन स्क्रीन रेजॉलूशन एचडी+ है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 चिपसेट दिया गया है। यह 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है। गैलेक्सी ए22 4G में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा OIS सपॉर्ट के साथ आता है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी वेरियंट भी 5000mAh बैटरी और साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड वन यूआई 3.1 स्किन के साथ आता है। और ब्लैक, वाइट, मिंट व वॉयलट कलर में मिलेगा। फिलहाल गैलेक्सी ए22 4G वेरियंट की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं है। भारत में हैंडसेट को लॉन्च किए जाने को लेकर भी अभी कोई डीटेल नहीं मिली है। गैलेक्सी ए22 के दोनों वेरियंट्स में सैमसंग पे, वाई-फाई बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के लिए सपॉर्ट मिलता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2RjlufU
0 Comments