Realme Book को लेकर कंपनी का बड़ा खुलासा, Windows 11 पर हो सकेगा अपग्रेड

नई दिल्ली चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने ट्विटर पर अपने बहु-प्रतीक्षित लैपटॉप के लॉन्च से जुड़ा नया टीजर जारी किया है। टीजर से पता चला है कि आने वाले रियलमी लैपटॉप को लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 11 पर अपग्रेड किया जा सकता है। हालांकि, ऐसी भी खबरें हैं कि उन चंद लैपटॉप में से एक हो सकता है जिनमें विंडोज 11 पहले से इंस्टॉल आएगा। नए रियलमी बुक का लुक देखें तो यह काफी हद तक ऐपल मैकबुक एयर जैसा है। हालांकि, फिलहाल इसके बारे में बहुत कम जानकारी ही सामने आई है। रियलमी के वाइस प्रेजिडेंट और प्रॉडक्ट डायरेक्टर, वांग-वी डेरेक ने अपकमिंग रियलमी बुक की एक फोटो पोस्ट की है। इस ब्लरी लाइव इमेज में देखा जा सकता है कि रियलमी बुक एक स्लिम डिवाइस है जो कामशैल डिजाइन और बेहद पतले बेज़ल्स के साथ आएगा। बात करें ऊपरी हिस्से की तो इस अल्ट्रा स्लिम लैपटॉप में ऐल्युमिनियम बॉडी दी गई है। डिस्प्ले पतले बेज़ल्स के साथ आती है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। लैपटॉप पर ऊपर की तरफ रियलमी का लोगो दिया गया है। रियलमी बुक लैपटॉप के निचले हिस्से में ड्यूल स्पीकर ग्रिल और कूलिंग के लिए बड़ा कटआउट दिया गया है। इस लैपटॉप में एक यूएसबी-सी पोर्ट है जो चार्जिंग के लिए हो सकता है। इसका मतलब है कि रियलमी लैपटॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इंटिग्रेट किया जा सकता है। रियलमी बुक को भारत में लॉन्च किए जाने की पुष्टि हाल ही में कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने की थी। #AskMadhav ऐपिसोड में उन्होंने रियलमी बुक के अलावा फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट वाले फोन को लॉन्च करने की भी जानकारी दी थी। कंपनी इसी साल रियलमी बुक के साथ पहला टैबलेट रियलमी पैड भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल रियलमी के इस टैबलेट को लेकर किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। बता दें कि रियलमी ने हाल ही में भारत में बिना कोई इवेंट के नया बजट स्मार्टफोन Realme C11 (2021) लॉन्च कर दिया। कंपनी अपनी वेबसाइट पर इस डिवाइस को लिस्ट कर दिया है। Realme C11 2021 में 6.5 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3gYLwiL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट