Realme ने ठानी हर हाथ में 5G स्मार्टफोन्स देने की, अगल वर्ष 10 हजार से कम लॉन्च करेगी इतने स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोबाइल बाजार में प्रीमियम और किफायती दोनों कैटेगरीज में अपने पैर पसारना चाहता है। कंपनी के 5G समिट के दौरान Realme India और Europe के सीईओ माधव सेठ ने बताया है कि कंपनी आने वाले महीनों में ऐसे 5G स्मार्टफोन्स पर फोकस कर रही है जिसकी कीमत 100 डॉलर यानी करीब 7,500 रुपये हो। ये डिवाइस Realme की एक्सपेंशन स्ट्रेटजी का हिस्सा होंगी। इनका लक्ष्य अपने पोर्टफोलियो के तहत 5G डिवाइसेज की संख्या को 20 से ज्यादा तक बढ़ाना है। इस कदम से साफ होता है कि Realme द्वारा अलग-अलग मार्केट्स में बेचे जाने वाली डिवाइसेज में से 70 फीसद से ज्यादा डिवाइस 5G आधारित होंगी। Realme ने हाल ही में बजट और मिड-रेंज सेगमेंट में 5G डिवाइस को लेकर बड़ा कदम उठाया है। फिलहाल Realme के सबसे किफायती 5G फोन की कीमत लगभग 15,000 रुपये है। वहीं, आगामी 5G स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है। कंपनी इन फोन्स को बेहद किफायती बनाने पर काम कर रही है जिससे कम बजट वाले यूजर्स भी एक अच्छी डिवाइस इस्तेमाल कर पाएं। इसके अलावा माधव सेठ ने यह भी बताया कि Realme GT 5G स्मार्टफोन को इस महीने वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने स्मार्टफोन की रेंज में और भी विविधता लाने की पुरजोर कोशिश कर रही है जिनमें Realme के नंबर सीरीज फोन, किफायती स्मार्टफोन्स, मिड-रेंज Narzo सीरीज, फ्लैगशिप ग्रेड मॉडल शामिल हैं। फिलहाल, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कंपनी 10,000 रुपये की रेंज में कौन-सी डिवाइस पेश करेगी। यह कहा जा सकता है कंपनी का यह कदम स्मार्टफोन मार्केट में 4G डिवाइसेज वाली ही स्ट्रेटजी जैसा हो सकता है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जिस तरह से 5G कनेक्टिविटी दुनिया भर के बाजारों में प्रीमियर कर रही है ऐसे में आने वाले समय में टेलिकॉम प्लान और डिवाइस की कीमतें कम हो सकती हैं। ऐसे में जिस तरह से कंपनी ने अपनी डिवाइसेज की कीमतों को प्रोजेक्ट किया है और लेटेस्ट कनेक्टिविटी का तोहफा यूजर्स को दिया है, यह यूजर्स के लिए अगले वर्ष तक बेहद महत्वपूर्ण हो जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fVaPlk

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट