नई दिल्ली।प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड Oneplus की पहली स्मार्टवॉच में लॉन्च के दो महीने बाद ही जबरदस्त अपडेट आया है, जिससे यह स्मार्टवॉच फीचर्स के मामले में बेहतर हो गई है। वनप्लस वॉच में firmware version B.52 अपडेट आने के बाद जहां इसके वर्कआउट मोड्स की संख्या बढ़कर 110 हो गई है, वहीं एक और खास बात जो वनप्लस वॉच से जोड़ी गई है, वो ये है कि इसका वॉच फेस आपके आउटफिट यानी कपड़ों से मेल खाते कलर में खुद-ब-खुद ढल जाएगा, जो कि इसके आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की वजह से होगा। ये भी पढ़ें- कीमत और कलरOnePlus Watch को बीते मार्च महीने में भारत में लॉन्च किया गया है। मिडनाइट ब्लैक और मूनलाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च वनप्लस वॉच की कीमत 14,999 रुपये है। राउंड डायल और सिलिकॉन बैंड वाली इस स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग के वक्त ही कहा गया था कि जल्द ही इसमें धांसू अपडेट आने वाला है, जिससे इसके वर्कआउट मोड्स की संख्या बढ़कर 110 हो जाएगी। साथ ही इसमें कई और खास फीचर्स जोड़े जाएंगे। ये भी पढ़ें- जरा देख लेंfirmware version B.52 अपडेट का बेसब्री से इंतजार हो रहा था और अब जबकि यह अपडेट आ गया है तो यूजर OnePlus Health App पर जाकर इसके नए फीचर्स को चेक कर सकते हैं। हालांकि, धीरे-धीरे इसे सभी यूजर्स की वॉच में अपडेट किया जाएगा। OnePlus Watch के नए अपडेट में यूजर्स को मैराथन रनिंग फंक्शन का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही जो एक खास फीचर आया है, वो है आउटफिट मैचिंग वॉच फेस। आप जिस कलर का कपड़ा पहनेंगे, यह स्मार्टवॉच उसे स्कैन कर अपना वॉच फेस भी उसी कलर का बना लेगी। ये भी पढ़ें- OnePlus Watch Specificationsवनप्लस वॉच की खूबियों की बात करें तो सर्कुलर डायल वाली इस वॉच में 1.39 इंच का AMOLED डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 454x454 पिक्सल है। एक जीबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज वाली इस वॉच को सिंगल चार्ज पर 14 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। IP68 सर्टिफाइड डस्ट औ वॉटर रजिस्टेंट वनप्लस वॉच में SpO2 ऑक्सीजन सेचुरेशन मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, हार्ट रेट सेंसर समेत ढेरों फीचर्स हैं। GPS और Bluetooth सपोर्ट वाली इस स्मार्टवॉच की भारत में बंपर बिक्री हो रही है। ये भी पढ़ें-
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wW9ksr
0 Comments